राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ruckus in Jaipur : शिवदासपुरा में दो युवकों पर जानलेवा हमला, नाराज लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन - ACP on Jaipur Youth Attack Case

जयपुर के चाकसू में दो युवकों पर जानलेवा हमले से भड़के (Deadly Attack on Youth in Chaksu) लोगों ने मंगलवार को थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. हमले का आरोप समुदाय विशेष को लोगों पर है. हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी बात से इंकार किया है. एसीपी की समझाइश पर मामला शांत हुआ.

नाराज लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन
नाराज लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2022, 9:11 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके में दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले का मामला गर्मा गया. पीड़ित ने समुदाय विशेष के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. इससे पहले ग्रामीण पहले चंदलाई बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर चौक में एकत्रित होकर शिवदासपुरा थाने पर (Protest on Police Station in Shivdaspura) प्रदर्शन करने पहुंचे. घटना से नाराज लोगों ने पुलिस थाने पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस ने समुदाय विशेष के झगड़े जैसी घटना से इंकार किया है.

प्रदशर्नकारियों का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे दोनों युवक घायल हो गए. घटना से नाराज पीड़ित व बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इस पर प्रदर्शन के दौरान सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार व पुलिस पर तुष्टीकरण (Gehlot Government Accused of Appeasement) करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

पीड़ित ने क्या कहा...

पढ़ें :धौलपुर के कारोबारी को बनाया जहरखुरानी का शिकार, लाखों रुपए लेकर बदमाश फरार

सूचना पर चाकसू एसीपी केके अवस्थी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, ग्रामीणों को तीन दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. लोगों ने तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान पूर्व सरपंच शैलेन्द्र सिंह राजावत, रमेश चौधरी, हनुमान गुप्ता, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राठौड़, शिवदासपुरा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व गांव के युवा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details