जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में एक कैफे में अपने दोस्त के साथ चाय पी रहे एक होटल मैनेजर पर बदमाशों ने जानलेवा हमला (Attack on hotel manager drinking tea in Jaipur) कर दिया. यह घटना 12 दिसंबर की रात की है. जिसके फुटेज बुधवार को सामने आए. वहीं, मंगलवार की रात को पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. श्याम नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुर्जर की थड़ी कटेवा नगर स्थित एक होटल के मैनेजर गौरव पर 12 दिसंबर की रात को एक कैफे में जानलेवा हमला किया गया था. जिस वक्त गौरव पर बदमाशों ने हमला किया, उस समय वो अपने दोस्त घनश्याम के साथ होटल के पास स्थित एक कैफे में चाय पी रहा था.
बदमाशों ने कुर्सी-डंडों से किए वार: इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज (Incident captured in CCTV) सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आधा दर्जन से अधिक बदमाश कैफे में घुसे और अपने दोस्त के साथ चाय पी रहे गौरव पर हमला किए. पहले बदमाशों ने गौरव पर लात घूंसे बरसाए और फिर उसके बाद कुर्सी और डंडों से हमला कर दिए. हालांकि, इस दौरान गौरव अपनी जान बचाकर कैफे से बाहर भागता दिखा.