जयपुर. राजधानी जयपुर के जलमहल में रविवार सुबह एक युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. हालांकि, युवक के पास मोबाइल के अलावा पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. ऐसे में काफी देर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. बाद में युवक की पहचान गलता गेट थाना इलाके के बास बदनपुरा निवासी अकील (22) पुत्र इकराम के रूप में की गई.
45 मिनट की मशक्कत के बाद शव निकाला : ब्रह्मपुरी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह जलमहल में एक युवक का शव उतराता दिखने पर लोगों ने थाने में सूचना दी थी. थाने के एएसआई हनुमान सहाय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना देकर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया. सिविल डिफेंस के दस्ते ने दीपचंद सैनी के नेतृत्व में करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला.