राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dead body found in Well : कुएं में मिला लापता युवक का शव, 3 दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर के चाकसू में एक लापता युवक का शव कुएं से मिला (Dead body of Missing Youth found in well) है. तीन दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

Dead body of Missing Youth found in well
लापता युवक का शव कुएं में मिला

By

Published : Mar 28, 2023, 10:16 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू थाना इलाके के लाखावाला बांध के पास स्थित कुएं में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. कुएं में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस व एफएसएल टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चाकसू पुलिस थानाप्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रामलाल बैरवा (32) पुत्र घासीराम निवासी अंचलपुरा के रूप में हुई है. पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं. साथ ही सिविल डिफेस टीम की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चेरी में पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

पढ़ें. Alwar Suspicious Death: खेत मे पानी देने गया था युवक, मिला शव

पढ़ें. Bikaner News : लापता मां-बेटे का 6 दिन बाद नहर में मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से लापता था. शिवदासपुरा थानाप्रभारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि शिवदासपुरा थाने में 25 मार्च को युवक रामलाल बैरवा की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद युवक की तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि अब कुएं में शव मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details