जयपुर.राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में बुधवार को 3 दिन से लापता 18 वर्षीय युवती की पेड़ से लटकी लाश (Dead body of girl found in Jaipur) मिली. इसके बाद मृतका के पिता ने अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी वेस्ट बंदिता राणा ने बताया कि 18 वर्षीय युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी जो अपने घर से 3 दिन से लापता थी. मृतका के परिजनों ने सेज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. बुधवार सुबह युवती की लाश भांकरोटा थाना इलाके के महापुरा गांव में एक पेड़ से लटकी हुई पाई गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाए.