कालवाड़ (जयपुर).जोबनेर के रेनवाल रोड सुनारों की बगीची के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी पहुंचे और शव को निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान लोछाबो की ढाणी आला का बास का निवासी रिछपाल जाट के रूप में हुई है. इस पर परिवारजन और मृतक के पिता शंकरलाल जाट ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया.
मृतक के पिता ने बताया कि रिछपाल नौकरी के सिलसिले में 6 महीने पहले पुणे गया था, जिसके बाद वह वहीं रह रहा था. परिजनों को शनिवार की दोपहर शव की शिनाख्त करने के लिए सूचना मिली. जिसके बाद परिजन जोबनेर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और शव की शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि यह उनका पुत्र रिछपाल जाट है. परिजनों के अनुसार रिछपाल 6 महीने पहले जब नौकरी करने पुणे गया था उसके बाद वह घटनास्थल पर कैसे पहुंचा इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता.