राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में सड़क किनारे पड़ा मिला हेड कांस्टेबल का शव, थाने से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था - Dead body of a head constable

जयपुर के चंदवाजी इलाके में गुरुवार सुबह एक हेड कांस्टेबल का शव पड़ा मिला. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. प्रथम सड़क हादसे से मौत होना माना जा रहा है.

Head constable dies in road accident in Chandwaji jaipur
सड़क किनारे पड़ा मिला हेड कांस्टेबल का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 3:28 PM IST

जयपुर.राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में स्थानीय लोगों को सड़क किनारे अलसुबह हेड कांस्टेबल का शव पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. प्रथम दृष्टया हेड कांस्टेबल की मौत सड़क दुर्घटना से होना माना जा रहा है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक आमेर के हरवर गांव निवासी मृतक हेड कांस्टेबल भगवान सहाय मीणा चंदवाजी थाने में तैनात थे. गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाने से कुछ दूरी पर सड़क किनारे हेड कांस्टेबल भगवान सहाय मीणा का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की जांच की जा रही है.

पढ़ें : क्रिकेट विश्वकप में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल, कार और किराए के फ्लैट में लगवाते हैं सट्टा, पुलिस ने 6 को पकड़ा

पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल भगवान सहाय मीणा सुबह करीब 5:30 बजे थाने से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. करीब 6:30 बजे लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलवाया. मौका-मुआयना करके टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ करके मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उछलकर हेड कांस्टेबल सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details