राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आगरा हाइवे पर मिली लाश, मृतक के मोबाइल से हुई पहचान - हाइवे पर मिली लाश

बस्सी थाना इलाके में गुरुवार को आगरा हाइवे पर एक युवक की लाश मिली (dead body found on Agra road in Jaipur) है. लहूलुहान हालत में मिली इस लाश को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की जेब से उसका टूटा मोबाइल मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त कर ली गई. वहीं भरतपुर के डीग में भी एक किले की खाई में एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला.

dead body found on Agra road in Jaipur, body identified by mobile in pocket of deceased
आगरा हाइवे पर मिली लाश, मृतक के मोबाइल से हुई पहचान

By

Published : Dec 15, 2022, 7:06 PM IST

बस्सी.बस्सी थाना इलाके में गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में एक युवक का शव आगरा रोड पर दूधली मोड़ के पास मिला है. मृतक की पहचान मुकेश हरिजन के रूप में की गई है. मुकेश की जेब से एक टिकट और टूटा हुआ मोबाइल मिला है. वहीं भरतपुर के डीग में एक खाई में युवक का शव मिला (dead body of youth found in Bharatpur) है.

मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. शव मिलने की सूचना पर एसएचओ बस्सी यशवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. एसएचओ ने बताया कि मृतक जमवारामगढ़ निवासी मुकेश है. मुकेश के जेब से एक टिकट और टूटा हुआ मोबाइल मिला है. मोबाइल को जब खोला गया, तो उसमें उसकी फोटो मिली. जिससे उसकी पहचान हो पाई. मुकेश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. इस संबंध में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने आसपास रह रहे लोगों से घटना को लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है.

पढ़ें:पहाड़ी पर मिला महिला का शव, पेड़ की टहनी से बंधी मिली फंदे की रस्सी

भरतपुर में किले की खाई में मिली लाश:भरतपुर के डीग स्थित किले की खाई में सुबह एक युवक की लाश मिली है. सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी दौलत साहू ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान लाखन उर्फ लक्ष्मण उम्र 32 साल निवासी खेडा ब्राह्मण के रूप में हुई है. पुलिस ने शिनाख्त के आधार पर परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद परिजन कस्बे के अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details