जयपुर.आमेर थाना इलाके में लालवास बंधे के पास सड़क किनारे सुनसान जगह पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया और कई साक्ष्य जुटाए.
सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी बता दें, शव करीब 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है. आसपास के लोगों की नजर डेड बॉडी पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई. शव की हालत क्षत-विक्षत होने की वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पूरे मामले को लेकर हत्या की भी आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर : मौत के बाद चार कंधे भी नहीं मिले, एंबुलेंस की बजाय ट्रैक्टर में ले जाना पड़ा शव
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिवनारायण यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. शव को रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर फेंका गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:जयपुर: खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
एसीपी आमेर सौरभ तिवारी ने बताया, आमेर के लालवास इलाके में अज्ञात शव मिला है. डेड बॉडी बुरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसकी शिनाख्त करना भी मुश्किल हो गया. घटनास्थल का मौका निरीक्षण करने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि डेड बॉडी को किसने फेंका है और कौन से लाया गया है. सभी थानों में सूचना देकर शव की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है. आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.