राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमू: निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - चौमू पुलिस

चौमू कस्बे में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया.

Chomu news, dead body found
निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिला शव

By

Published : Apr 8, 2021, 7:39 PM IST

चौमू (जयपुर).कस्बे में पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर थानाधिकारी हेमराज सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली.

वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान डॉ. सुरेश के रूप में हुई है, जो राधा स्वामी बाग के आसपास का बताया जा रहा है. मृतक पहले दांतों का अस्पताल चलाता था.

यह भी पढ़ें-भरतपुर : कुकर्म मामले में बाल गृह के सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पीड़ित को दी 1.75 लाख की आर्थिक सहायता

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. पूरे मामले का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा. एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य भी लिए हैं. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details