चौमू (जयपुर).कस्बे में पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर थानाधिकारी हेमराज सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली.
वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान डॉ. सुरेश के रूप में हुई है, जो राधा स्वामी बाग के आसपास का बताया जा रहा है. मृतक पहले दांतों का अस्पताल चलाता था.