जयपुर (कालवाड़). कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोज के करधनी विस्तार में (jaipur man death case) रविवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी पन्ना लाल जागीड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि शव की पहचान वीवो टेलीकॉम कम्पनी के गाड़ीचालक कृष्ण कुमार के रूप में गई है. शव संदिग्ध अवस्था में सुनसान जगह पर पानी की टंकी के नीचा मिला, जिसके 400 मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त कार को भी जब्त किया है.
गुगल मैप के जरिए चाचा तक पहुंचा भतीजा:बताया जा रहा है कि मृतक सोडाला में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी गांव बानसूर में ही रहती है. थानाधिकारी पन्ना लाल जागीड़ ने बताया कि सुबह मृतक के भतीजे ने गूगल मैप के जरिए अपने चाचा के मोबाइल को ट्रैक करके मौके पर पहुंचा. युवक के मुताबिक उसने चाचा के शव को देखकर कालवाड़ थाना में पुलिस को सूचना दी. शव सुनसान जगह पर पानी की टकी के नीचे मिला (death mystery in jaipur) है. वहीं भतीजा गुगल मैप के जरिए मृतक के पास कैसे पहुंचा जबकि आसपास के लोगों को शव पड़े होने की सूचना नहीं थी, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.