कालवाड़ (जयपुर).कालवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेत में किसी के शव गाड़े जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया. हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची और खुदाई कर देखा तो वहां श्वान का शव मिला.
मामला कुछ यूं है कि हाथोज पेट्रोल पंप एरिया के समीप बसी हुई कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने सुबह पुलिस को सूचना दी. पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक कालवाड़ रोड पर एक खेत में किसी के शव गाड़े जाने की सूचना है. ऐसे में सूचना पर पुलिस पहुंची और वहां पर नमक की कुछ थैलियां और बिस्तर इत्यादि सामान मिले.