जयपुर.पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश द्वारा एक सराहनीय पहल की गई. जिसमें पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी के साथ सर्व धर्म सद्भाव का संदेश भी दिया. बुधवार को अंजुमन तालीमुल मुस्लमीन परिसर में संचालित मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ सर्व धर्म सद्भाव का संदेश दिया गया.
यातायात पुलिस के आलाधिकारियों ने प्रकृति द्वारा मिल रही धूप हवा पानी आदि का उदाहरण देकर बच्चों को सर्वधर्म सद्भाव का पाठ भी समझाया. वहीं अपने बीच में पुलिस अधिकारी को पाकर बच्चे बहुत खुश हुए. कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों ने डीसीपी ट्रैफिक के साथ फोटो और सेल्फी ली. यातायात पुलिस जयपुर ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'स्वतंत्रता स्वच्छंदता नहीं है' की जानकारी दी और सभी बच्चों से उन्हें खुद यातायात नियमों की पालना करने एवं अपने माता-पिता को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया.