राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीसीपी उतरे सड़कों पर तो ट्रेफिक पुलिस मे मचा हड़कंप...तीन पर गिरी गाज

जयपुर ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी राहुल प्रकाश अपनी दबंग छवि के लिए जाने जाते है. इसका एक उदाहरण रविवार को फिर देखना को मिला जब डीसीपी प्रकाश यातायात व्यवस्थाओं के औचक निरीक्षण को निकले. इस दौरान उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए.

ट्रेफिक पुलिस मे मचा हड़कंप

By

Published : Mar 3, 2019, 10:24 PM IST

जयपुर.डीसीपी राहुल प्रकाश ने रविवार शाम को जयपुर शहर की यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए एक औचक दौरा किया. इस दौरान जब वे न्यू सांगानेर रोड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बुल 8 पर जो पुलिसकर्मी तैनात थे वे अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थे.

इस पर डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश ने तुरंत एक्शन लेते हुए इंटरसेप्टर पर तैनात एएसआई प्रयागराज, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र और ड्राइवर ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया. वहीं अपनी दबंग छवि के चलते जनता के दिलों में जगह बनाने वाले डीसीपी ट्रैफिक की इस कार्रवाई के बाद यातायात पुलिस में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीसीपी राहुल प्रकाश

पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश के इस औचक निरीक्षण की तारीफ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details