जयपुर. राजस्थान में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) 6 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित होने जा रहा है. देश-दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन चुके जिफ के आयोजक अपने 15वें संस्करण की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं. इसके चलते चयनित फिल्मों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी गई है.
इस सूची में पांच देशों से प्राप्त 250 फिल्मों में से 32 फिल्में शमिल की गयी हैं. जिफ फाउंडर (Third List of JIFF Nominated Films) डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी की गई थी. इस सूची में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला था. दूसरी सूची में 16 देशों की 51 फिल्मों का चयन हुआ था. ये फिल्में 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी है.
JIFF प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने जानकारी देते हुए (Third List of JIFF Nominated Films) बताया कि प्रतियोगिता के लिए 6 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 7 फीचर फिक्शन फिल्म, 1 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 13 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 2 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 1 एनिमेशन शॉर्ट और 8 वेब सीरीज शामिल हैं. इनमें 6 स्टूडेंट्स फिल्म शामिल हैं. गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2022 फेस्टिवल प्रोग्राम जारी किया जाएगा.