जयपुर. राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में अभी तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. तो वहीं राजस्थान प्रदेश के कई बांधों में पानी भरना भी शुरु हो चुका है. मंगलवार के दिन प्रदेश भर में जोरदार बारिश हुई. ऐसे में राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शाम तक झमाझम बारिश हुई.
पढ़ें - सुषमा स्वराज के निधन से राजस्थान में भाजपा शोक में डूबी...संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित
भीलवाड़ा से लेकर अजमेर तक के कई क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिली. लगातार बारिश होने से बीसलपुर के बांध में पानी की आवक ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीसलपुर बांध में मंगलवार को भी बारिश के चलते 2 घंटे में 3 सेमी की रफ्तार से पानी का स्तर बढ़ा. बीसलपुर बांध में सोमवार तक 307 पाइंट 50 आर एल मीटर पानी दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार की शाम 6:00 बजे तक 40 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 307. 90 आर एल मीटर दर्ज हुआ था.