राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bindori in Jaipur: पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई आईपीएस दूल्हे की निकासी...प्रशासनिक अफसरों के साथ आरएसी के जवान भी थे तैनात - Rajasthan news

जयपुर के विराटनगर क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के बीच एक आईपीएस दूल्हे की निकासी (bindori of dalit IPS Groom in Viratnagar Jaipur) निकाली गई. निकासी के दौरान जगह-जगह रास्तों में सात थानों की फोर्स तैनात रहने के साथ आरएसी के जवान भी तैनात रहे.

dalit bindori of IPS Groom in Viratnagar Jaipur
दलित आईपीएस दूल्हे की बिंदौरी

By

Published : Feb 19, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 6:03 PM IST

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर के भगतपुरा गांव में पुलिस जाप्ते के बीच दलित आईपीएस दूल्हे की निकासी (बिंदौरी) निकाली (bindoli of dalit IPS Groom in Viratnagar Jaipur) गई. आईपीएस सुनील कुमार धनवंता मणिपुर कैडर में आईपीएस तैनात हैं. दूल्हे सुनील कुमार की शुक्रवार को पुलिस जाप्ते की बीच निकासी निकाली गई है. निकासी के बाद बारात रवाना हो गई. पूर्व में विराटनगर के कुछ गांवों में दलित दूल्हे की निकासी को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. उसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आईपीएस दूल्हे के निकासी की रस्म शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया.

भारी पुलिस जाप्ते के बीच आईपीएस दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर निकासी निकालने का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस जाप्ते की तैनाती 7 अलग-अलग जगहों पर की गई थी. इसके लिए सात थानों के अधिकारी समेत आरएसी के जवान भी तैनात रहे.

पढ़ें.नसीराबाद में बिंदोली निकालने के दौरान विवाद, दो जनों को किया गिरफ्तार

आंटी की शादी में हुआ था बवाल
सुनील ने बताया कि वर्ष 2001 में उसकी आंटी की शादी थी. उस दौरान उनके दूल्हे यानी अंकल की बिंदौरी के दौरान काफी बवाल हुआ था. बिंदौरी निकलने के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने बिंदौरी निकालने का विरोध करते हुए दूल्हे के साथ जमकर मारपीट की थी. यही वजह थी कि इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए उन्होंने पहले से पुलिस प्रोटेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया था.

एक रुपया और नारियल लिया 'दहेज'
आईपीएस सुनील कुमार ने बताया कि वह बिना दहेज की शादी करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए यह उनका छोटा सा प्रयास होगा, बस यही सोचकर उन्होंने शादी में एक रुपया शगुन और नारियल लेकर विवाह किया.

पढ़ें.मंगल में अमंगल: शादी के दिन ही पुलिस ने दुल्हे को घोड़ी से उतरवाया, पिता हिरासत में

छावनी बन गया गांव
बिंदौरी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सात थानों की फोर्स के साथ आरएसी तैनात किए जाने से पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया था. घर के आसपास भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. आईपीएस दूल्हे की निकासी के दौरान कोटपूतली एडीएम जगदीश आर्य, एएसपी विद्याप्रकाश, विराटनगर एसडीएम सुनील शर्मा, शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णियां, कोटपूतली पुलिस उपाधीक्षक संध्या यादव, विराटनगर तहसीलदार पिंकी गुर्जर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकासी रूट पर पुलिस तैनात रही. इस दौरान विराटनगर थाना प्रभारी रामवतार मीणा, शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्रसिंह, मनोहरपुर थाना प्रभारी हरिओम, अमरसर थाना प्रभारी अशोक कुमार, सरुण्ड थानाधिकारी इंद्राजसिंह, कोटपूतली थानाधिकारी सवाईसिंह, भाबरु थाना प्रभारी अतरसिंह, प्रागपुरा थाना प्रभारी हवासिंह सहित साथ थानों के जाप्ते के साथ आरएसी के अनेक जवान मौजूद थे.

Last Updated : Feb 19, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details