चाकसू (जयपुर). क्षेत्र के चंदलाई गांव में पुलिस पहरे में दलित दूल्हे की बारात (chaksu latest News) निकाली गई. बारात निकासी के दौरान एसीपी केके अवस्थी समेत 4 थानों का पुलिस जाप्ता और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रही. पुलिस पहरे दलित दूल्हे की बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकलकर दुल्हन के घर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक दुल्हन के पिता ने अज्ञात लोगों की ओर से शादी में माहौल खराब करने की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस पहरे में बारात की निकासी हुई. इस दौरान चंदलाई गांव पुलिस छावनी बना रहा. दरअसल, शिवदासपुरा थाना इलाके के चंदलाई गांव में दलित वर्ग की बेटी की शादी है. यहां ग्राम सांवलिया करेडी गांव से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा है. दुल्हन के पिता की ओर से अज्ञात लोगों पर शादी में व्यवधान डालने की आशंका को लेकर प्रशासन से सुरक्षा-व्यवस्था की मांग की गई थी.