राजस्थान

rajasthan

Groom Procession : पुलिस सुरक्षा में निकली दूल्हे की बारात, जानिये क्या है पूरा माजरा...

By

Published : Dec 1, 2021, 10:03 PM IST

राजस्थान में राजधानी जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के सूरजपूरा में (Dalit Groom Procession in Viratnagar Jaipur) दलित दूल्हे की शादी कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस सुरक्षा में दूल्हे की बारात निकाली गई. निकासी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे. पढ़ें पूरी खबर...

Dalit Groom Procession in Viratnagar Jaipur
पुलिस सुरक्षा में निकली दूल्हे की बारात

विराटनगर (जयपुर). दूल्हे संजय धानका के परिजनों ने वैवाहिक कार्यक्रम में अनहोनी की आशंका (Fear of mishap in marriage ceremony) को लेकर प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था. संबंधित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी.

बारात निकासी के दौरान कोटपुतली एडीएम जगदीश आर्य, विराटनगर उपखंड अधिकारी सुनील शर्मा, पावटा उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, एडिशनल एसपी सुमित गुप्ता, शाहपुरा सीओ सुरेंद्र कृष्णया सहित प्रशासन के आला अधिकारी (Police Officers During the Procession) मौके पर उपस्थित रहे.

पढ़ें :बैलगाड़ी पर बारात : आधुनिकता के दौर में बैलगाड़ी से दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, बारातियों को याद आया पुराना दौर

पढ़ें :Dalit Groom Procession : पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात...4 थानों की पुलिस रही मौजूद, जयपुर ग्रामीण एसपी ने संभाली कमान

इतना ही नहीं, दलित दूल्हे की बारात के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके मद्देनजर सूरजपुरा में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा बनाई गई थी. हालांकि, पुलिस सुरक्षा (Police Protection) के बीच बारात शांति पूर्वक निकासी निकाली गई और विराटनगर के लिए रवाना हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details