राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dalit Girl raped in Jaipur: इंटरव्यू के बहाने दलित युवती से होटल में रेप, मामला दर्ज - दुष्कर्म का मामला दर्ज

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक दलित युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट में आरोप है कि पीड़िता को जॉब दिलाने के नाम पर नशीली चाय ऑफर की और दुष्कर्म किया (girl raped in the name of job interview) गया.

Dalit Girl raped in Jaipur in the name of job interview in a hotel
Dalit Girl raped in Jaipur: इंटरव्यू के बहाने दलित युवती से होटल में रेप, मामला दर्ज

By

Published : Jan 18, 2023, 9:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक दलित युवती से होटल में दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने बुधवार को थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराने और 164 के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है. जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दौसा निवासी 26 वर्षीया पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वह ऑनलाइन जॉब सर्च कर रही थी और इस दौरान जयपुर निवासी पुष्पेंद्र जैन से उसका सम्पर्क हुआ. आरोप है ​कि 8 जनवरी को पुष्पेंद्र ने पीड़िता को जॉब के लिए जयपुर बुलाया और डब्ल्यूटीपी मॉल के पास स्थित एक होटल में ले गया.

पढ़ें:Rape in Rajsamand: नाबालिग से दुष्कर्म, सात हैवानों ने 5 दिन तक की मनमानी...आरोपियों में एक नाबालिग

इंटरव्यू के बहाने नशीली चाय पिला किया दुष्कर्म:आरोप है कि पुष्पेंद्र ने जॉब इंटरव्यू के बहाने पीड़िता को चाय ऑफर की. चाय पीने के बाद पीड़िता को चक्कर आने लगे. चाय में नशीला पदार्थ मिला होने के चलते पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद पुष्पेंद्र ने बेहोशी की हालत में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. होश आने पर जब पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता को मुंह बंद रखने और वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी से मिली धमकी के चलते पीड़िता डर गई और वापस अपने घर लौट गई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता गुमसुम रहने लगी और जब उसके परिजनों ने उससे इसका कारण पूछा तब पीड़िता ने हिम्मत कर उन्हें आपबीती बताई. इसके बाद परिजन बुधवार को पीड़िता के साथ जवाहर सर्किल थाने पहुंचे और पुष्पेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें:Dholpur Girl Gangraped in MP: स्कूली छात्रा से गैंगरेप, धोखे से रिश्तेदारों ने की ज्यादती

युवक के आत्महत्या करने के 2 महीने बाद दर्ज हुआ मामला:राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में 2 माह पहले एक युवक द्वारा खुदकुशी करने के मामले में मृतक की मां ने ड्रग्स माफियाओं पर परेशान करने का आरोप लगाया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया 17 नवंबर, 2022 को इंद्रा वर्मा कॉलोनी निवासी रितिक (21) ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. युवक को स्मैक की लत थी. अब मृतक की मां आशा देवी ने मंगलवार को कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है.

पढ़ें:ग्वालियर की महिला से धौलपुर में गैंगरेप, दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप

मां ने कई बार टोका:मां आशा देवी ने बताया कि बेटा नशा बेचता था और साथ ही नशा भी करता था. कई बार उसे ऐसा करने से टोका तो उसने कहा कि अगर वह माल बेचने से इंकार कर देगा तो माफिया के लोग उसे मार देंगे. लेकिन मां ने बेटे को अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. मां से संबल लेकर बेटे ने अपराध का रास्ता छोड़ने की तैयारी की लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर ली. मां अपने बेटे के लिए कोर्ट तक पहुंची और अब कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details