मेष:घर पर काम करते समय खास सावधानी बरतें. घरेलू चीजों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। शाम का वक्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी. जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. जल्दबाजी में फैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : लाल रंग
वृष:आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आज खुद के लिए पर्याप्त समय रहेगा, जिसका आप पूरा फायदा उठायेंगे. मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, धनलाभ के बेहतर अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं. अपने लिए कोई ड्रेस पसंद आ सकती है. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आज मेहनत का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा. आसपास के लोगों से भी सहयोग मिलेगा. सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके धन में वृद्धि होगी.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : सफेद रंग
मिथुन: आज घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और खुशगवार बना देगा. भोलेनाथ की कृपा दृष्टि लगातार बनी रहेगी. नया काम शुरू करने के लिए समय आपके अनुकूल है. घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी. पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बड़ी डील तय हो जाने की खुशी होगी. मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे. बेवजह किसी से तनाव उत्पन्न हो सकता है. धन के खर्चे बढ़ेंगे. बदलते मौसम से खुद को बचाकर रखना जरूरी होगा.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : हरा रंग
कर्क:अपने काम से काम रखना बेहतर रहेगा. कम से कम दखल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. जिद्दी बर्ताव न करें, इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं. प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा खतरा मोल लेने से बचें. नौकरी में ऊपरी अधिकारियों की ओर से समर्थन मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कोर्ट-कचहरी में सफलता मिलेगी. छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : पीला रंग
सिंह:आज का दिन खुशियां लेकर आया है. आज जिस काम को आप शुरू करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन सकारात्मक रहेगा. किसी जॉब के लिए दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. सलेक्शन के लिए कॉल भी आ सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. आज किसी काम में की गयी कम मेहनत से भी अधिक फायदा हो सकता है. यात्रा का कोई कार्यक्रम आज टल सकता है. मंदिर जाकर कुछ समय व्यतीत करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
भाग्यशाली दिशा : पूर्वोत्तर
भाग्यशाली संख्या : 1
भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
कन्या:परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ आप खूब मस्ती करेंगे. जरूरत से ज्यादा वक्त और पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें. भोलेनाथ की अपार कृपा दृष्टि आज सिंह राशि पर बनी रहेगी. शरीर में थकान और आलस्य एवं मन में अशांति की अनुभूति होगी. मानसिक चिंताएं बनेंगी. आर्थिक हानि भी हो सकती है. बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं. नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी. नवविवाहित जोड़े शादीशुदा जींदगी में बेहद संतोष का अनुभव करेंगे.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिणपूर्व
भाग्यशाली संख्या : 5