मेष:आज परिवार की स्थिति पर चर्चा करेंगे. अपनी मां से आज कोई खास बात करेंगे, जिससे दिल में शांति का एहसास होगा. काम को लेकर किए गए प्रयास सफलता दायक साबित होंगे और आपको अपनी कार्यालय के काम से कहीं जाने का आर्डर मिल सकता है, इसलिए आज का दिन व्यस्त रहेगा. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग
वृष:किसी बड़े मामलों पर समझौता करने और सहयोग करने के लिए आप तैयार रहे. पेंडिंग में पड़े हुए काम आज पूरे हो जाएंगे. इस राशि के लोग अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं डेट पर जा सकते हैं. दांपत्य लोगों के लिए दिन बहुत ही अच्छा है. अगर आपका जीवनसाथी गुस्सा है तो खुश करने के लिए नए कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं. कई महत्वपूर्ण कामों में बदलाव भी हो सकते हैं. इस स्थिति में किस्मत आपका साथ देगी. निवेश करने से पहले अपने बड़ों की राय जरूर लें.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : हल्का पीला
इसे भी पढ़ें - Daily Love Rashifal : गिफ्ट और सरप्राइज डेट से रोमांटिक होगी इस वीक की शुरुआत
मिथुन:आज का दिन परिवार वालों के नाम करेंगे, अच्छा खाएंगे और खूब आराम करेंगे. यदि कोई मकान खरीदने की योजना बनाई है तो आज उसके बारे में आगे बात बढ़ेगी. जीवनसाथी की समझदारी आपको प्रत्यक्ष रूप से नजर आएगी और परिवार के मामलों में उनका अच्छा खासा हस्तक्षेप होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्यार में काफी खुश नजर आएंगे और आज के दिन को उनके साथ इंजॉय करने में बिताना पसंद करेंगे. आज खाली समय में आने वाले सप्ताह की तैयारी करेंगे.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : सफेद रंग
कर्क:आपको धन का लाभ होगा. किसी अजनबी से बहस न करें. पैसों के लेन-देन के मामले में किसी भी तरह का निर्णय न लें. बेहतर होगा कि पैसे का लेन-देन न ही करें. अपने ध्यान को केन्द्रित कर काम को पूरा करने की कोशिश करें. जो भी चीज आपके लिए रुकावट बनती है, उसे नजरदांज करें. इस राशि के स्टूडेंट्स किसी तरह का परीक्षा फॉर्म भी भर सकते हैं या इन्टरव्यू में जा सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : नीला रंग
सिंह:आज का दिन उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा. कई काम आपका ध्यान आकर्षित करेंगे, जिससे आप भागदौड़ में ही दिन बिता देंगे और आराम नहीं कर पाएंगे. सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी मददगार रहेगा और आप उनके साथ अपनी कुछ परेशानियों को जाहिर करेंगे. ससुराल पक्ष से झगड़ा होने की नौबत आ सकती है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से संतुष्ट होंगे और इस वजह से उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी होगी.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : सफेद रंग
कन्या:आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रही रहेगी. अपने कामों में कामयाबी का परचम लहरएंगे. इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन महत्वपूर्ण है. पढ़ाई में आपका मन लगेगा. पढ़ाई को लेकर आपके टीचर्स आपको क्लास में सम्मानित कर सकते हैं. खुद को मेंटली और फिजिकली फिट महसूस करेंगे. अगर आप नये वाहन को खरीदने की सोच रहें है तो खरीद लें. इससे आपको लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. पुराने मित्रों से आपकी मुलाकात हो सकती है. माता-पिता का आर्शीवाद लेकर ही घर से बाहर निकले.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 5