मेष:दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और आज यह बात आपको समझ में आएगी. आपके किसी काम में दोस्त बहुत मददगार रहेंगे. आप के खर्चे एकाएक बढ़ेंगे, जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा. सेहत में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है, कुछ लोग बाहर जाने की खबर सुनकर खुश हो सकते हैं. शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन खुशियां खोलेगा और आपका जीवन साथी बहुत प्यार भरी बातें करेगा. बिजनेस के लिए आज कुछ नया सोचने का समय होगा.
भाग्यशाली दिशा : पूर्वोत्तर
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग
वृष: आज के दिन सारी इच्छाएं पूरी होंगी. किसी जरूरी काम के पूरा होने पर बधाईयां देने के लिए लोगों का आवागमन लगा रहेगा. आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. जो आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर पहले किसी रिश्तेदार से अनबन हुई है तो आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. आज दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेंगे. शाम तक घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट भी जा सकते हैं. जाते समय जेब में थोड़े ज्यादा पैसे लेकर जाएं क्योंकि आज खर्च बढ़ सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : हल्का नीला
मिथुन: आज आप मानसिक शांति से वंचित रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है. सफलता मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिये नई योजनाएं शुरू करने के लिये आज का दिन शुभ है. नौकरी में अधिक काम की शिकायत रह सकती है हालांकि आज पदोन्नति भी मिल सकती है. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. आप अपनी निर्णय क्षमता पर ध्यान दें और अपने दिल की बात जरूर सुनें. बिजनेस में सफलता मिलेगी. हेल्थ में सुधार होगा.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : गहरा हरा
ये भी पढ़ें-NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
कर्क: कर्क राशि के लोगों का दिन आज खर्चों का हिसाब करने में बीतेगा. आपके मन में लंबे समय से कोई समस्या चली आ रही है, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ा हुआ है. इस बात को अपने घर वालों से जाहिर करें, जिससे आपको इस समस्या से मुक्ति मिलेगी. काम को लेकर स्थिति अच्छी हैं. आपका भाग्य भी साथ देगा. यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज आप काफी गंभीर मुद्रा में रहेंगे और अपने चारों ओर चल रही बातों पर आपका पूरा ध्यान होगा.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : मोर नीला
सिंह: आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जाएगा. आज स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा. किसी काम को करने में आज जल्दबाजी करने से बचें. आज स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी परेशानी हो सकती है. बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. आज शाम को बच्चों के साथ पार्क में घूमने जा सकते हो. दोस्तों की सहायता सा कोई नया बिजनेस शुरु कर सकते हो, जिससे आपको दो गुना लाभ होगा. संतान पक्ष की प्राप्ति से घर में खुशियों का माहौल रहेगा.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण-पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
कन्या: आप निरंतर परिश्रम और प्रयास से उन्नति की दिशा में बढ़ रहे हैं. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के लिए टाइम-टेबल बनाने की जरूरत है. रोमांटिक विचारों में खोए रह सकते हैं. परिवार के लोगों की मदद मिल सकती है. नजदीकी रिश्ते आपके लिए बहुत खास हो सकते हैं. किसी नए व्यक्ति से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं. परिवार में अगर कुछ दिनों से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, तो आज जीवनसाथी की मदद से उनमें सुधार आयेगा.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 3