मेष- सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए उत्कृष्ट दिन है. आज किसी पुराने मित्र से अचानक भेंट हो सकती है. इससे मन में हर्ष होगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. शाम का वक्त मौज-मस्ती में कटने वाला है. किसी के साथ कोई खास बात करनी हो, तो आज ही निपटाने की कोशिश करें. जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने अधूरे कार्य निपटाने में सफल रहेंगे.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : हल्का नीला
वृष-आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा. बच्चे माता-पिता का किसी धार्मिक काम में उनका साथ देंगे. कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म हो सकती है. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज सुनहरा मौका मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. आज नौकरी के लिए इंटरव्यू की कॉल आ सकती है. माता की सेहत पहले से बेहतर रहेगी, आज खान-पान पर थोड़ा ध्यान रखें.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग
मिथुन-आज आपको एक अच्छा मौका मिलने वाला है. खाने-पीने में आज कोई कोताही नहीं बरतें. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा. हालांकि कार्य क्षेत्र में स्थितयां बेहतर रहेंगी. प्रत्येक कार्य को सुनियोजित रूप से संपन्न कर पाएंगे. परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. आज अपने गुस्से पर काबू रखें और कुछ ऐसा करने से बचें जिसकी वजह से आपको भविष्य में पछताना पड़े.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
कर्क-आज का दिन घर के कामों में बितेगा. परिवार वाले आपके कामों में आपकी सहायता करेंगे. आज अच्छा भोजन करने से आनन्द की प्राप्ति होगी. इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक से कोई बड़ा फायदा हो सकता है. टेन्ट हाउस वालों के लिए आज का दिन समान्य रहेगा. आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा. स्वास्थ्य फिट रखने के लिए फल खाएं, इससे आपको फायदा मिलेगा. बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : हरा रंग
पढ़ें- Daily Horoscope 28 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
सिंह-दाम्पत्य जीवन की परेशानियां आज हल होती नजर आ रही हैं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो. लंबे समय से रुके हुए किसी काम को लेकर आज रास्ते खुलते दिखाई देंगे. आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. ऑफिस में लोगों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी वर्ग के रुके काम आगे बढ़ेंगे और रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 9
भाग्यशाली रंग : पीला रंग
कन्या-आज आपका दिन उत्साह से परिपूर्ण रहेगा. इस राशि के लोग आज मानसिक रूप से खुश रहेंगे. आज आपका समय दोस्तों के साथ बितेगा, जिससे आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. इस राशि वाले लवमेट का अपने साथी के प्रति अन्य दिन की अपेक्षा अधिक झुकाव रहेगा. कारोबारियों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. नये लोगों से डील पक्की हो सकती है. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप पिछले दिनों हुई गलतियों को सुधार कर रूके हुए कामों में आगे बढ़ा सकते हैं.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग