मेष : बेकार का तनाव और चिंताएं जिंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती है. भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक्त में आप फिर पा सकें. आप सभी पारिवारिक कर्जे खत्म करने में कामयाब रहेंगे. आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख बात न कहें. कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है. इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख टिप्पणी करने से बचिए.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 8
- भाग्यशाली रंग: नीला रंग
वृषभ : आज आपकी कोई खास इच्छा पूरी हो सकती है. कोई जरूरी काम पूरा होने से आप खुश रहेंगे. आप किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. रिश्तों में सुधार आएगा. शत्रु पक्ष आपसे दूरियां बनाकर रहेगा. बच्चों का कोई सामान खरीदने के लिए मार्केट जा सकते हैं. मार्केट में बच्चे को भी साथ ले जा सकते हैं. साथ में कुछ एक्स्ट्रा पैसा जरूर रख लें, जरूरत पड़ सकती है. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, रिश्ते बेहतर रहेंगे.
- भाग्यशाली दिशा: पूर्व
- भाग्यशाली संख्या: 9
- भाग्यशाली रंग: गहरा लाल
मिथुन : आज पढ़ाई लिखाई में तरक्की होगी. आपकी लीडरशिप क्वालिटी आपके करियर को बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होगी. किसी निश्चित प्रयोजन से कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे. अचल संपत्ति के मामले में निर्णय लेने के लिए उचित समय नहीं है. कार्यस्थल पर आपकी अत्यधिक प्रशंसा होगी. आपके व्यापार में अत्यधिक बढ़ोतरी होगी. अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा.
- भाग्यशाली दिशा: उत्तर
- भाग्यशाली संख्या: 6
- भाग्यशाली रंग: सफेद रंग
कर्क : अचानक यात्रा करना थकावट भरा साबित होगा. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें. कानूनी दखल फायदेमंद नहीं रहेगा। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज्यादा बातें न करें. कार्यक्षेत्र के नजरिए से आज का दिन आपका है. इसका भरपूर फायदा उठाएं. गप्पबाजी और अफवाहों से दूर रहें. कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएं गड़बड़ा सकती हैं.
- भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या: 5
- भाग्यशाली रंग: हरा रंग
पढ़ें- Daily Rashifal 22 December: कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
सिंह :आज किसी काम को पूरा करने में ज्यादा समय लग सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. ज्यादा भागदौड़ से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. बिजनेस डील के सिलसिले में क्लाइंट के साथ बाहर जाना पड़ सकता है. बच्चों के साथ कम समय बिता पायेंगे. दोस्तों से फोन पर बात करके अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं. मस्तक पर चन्दन का तिलक लगाएं, आपका मन शांत रहेगा.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 9
- भाग्यशाली रंग: काल रंग
कन्या : योग और अध्यात्मिक क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन बढिया रहेगा. विदेश यात्रा की संभावना रहेगी. आपके परिवार का साथ मिलेगा. आज आप नई योजना बनाएंगे. आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा. किसी काम के लिए सीमा तय करें और खुद पर कंट्रोल करें. नौकरी के क्षेत्र में थोड़ा दबाव महसूस होगा. लापरवाही के कारण आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. व्यापार में भी आपको अधिक मुनाफा होगा. आपकी कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी.
- भाग्यशाली दिशा: पूर्व
- भाग्यशाली संख्या: 4
- भाग्यशाली रंग: हरा रंग