राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20 January Rashifal: जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - भाग्यशाली रंग

जानेंगे आज की लकी राशियां 20 जनवरी 2023 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

20 January Rashifal
20 January Rashifal

By

Published : Jan 20, 2023, 8:48 AM IST

मेष : आज कुछ नए मौके के साथ-साथ अच्छी खबर भी मिल सकती है. काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और भोजन संबंधी आदतों में सुधार करें. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान बढ़ेगा. कोई बड़ा फायदा भी आपको मिलेगा. स्टूडेंट्स किसी समस्या में उलझे रह सकते हैं. आप बुरे विचारों पर ध्यान न दे तो ही अच्छा रहेगा.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 7
भाग्यशाली रंग: हरा रंग

वृषभ :आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. बरसों से जिस दिन की आपको तलाश थी आज वही दिन है. काम के सिलसिले में आपको वैसा नतीजा मिल सकता है जैसे आप चाहते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और मान सम्मान में वृद्धि होगी. यात्राओं पर जाने के लिए दिन अनुकूल नहीं है. खर्चे थोड़े से बढ़ सकते हैं. बेवजह की यात्रा आपका दिन खराब कर सकती है, इसलिए उससे बचना चाहिए. परिवार का वातावरण बेहद खुशनुमा रहेगा.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 1
भाग्यशाली रंग: लाल रंग

पढ़ें-Aaj ka Rashifal: एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल

मिथुन : आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा. थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है. आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं. आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं. आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा. आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं. गायत्री मंत्र का जप करें, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 6
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

कर्क : आज बेरोजगार लोग कोशिश करेंगे और अपने कड़ी मेहनत का पूरा परिणाम प्राप्त करेंगे. जीवन साथी से समर्थन प्राप्त होगा और एक-दूसरे की घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद मिलेगी. आज आप अपने कार्य स्थल पर सावधानी बरतें. उन लोगों के साथ संपर्क के लिए एक अच्छा दिन होगा जो राज्य या न्यायपालिका के प्रतिनिधि हैं. चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे. यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 9
भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

सिंह : आप प्रयासों को गति देंगे. लाभ बढ़ेगा और इनकम में बढ़ोतरी होगी. कोई नया आइडिया आप को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा. परिवार में प्रॉपर्टी खरीदने का विचार हो सकता है, जिससे आपकी संपत्ति की वृद्धि होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में दिनों के पक्ष में जाएगा. दांपत्य जीवन में खुशी भरा पल आएगा और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन के लिए आज का दिन थोड़ा सा कमजोर है सकता है.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 4
भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

पढ़ें-Panchang 20 January : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

कन्या : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे. आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी. आपके काम में नयापन आयेगा. अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा. आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं. लवमेट एक-दूसरे के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे. लक्ष्मी जी के आगे घी का दीपक जलाएं, लाभ के मौके प्राप्त होंगे.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 2
भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

तुला : आज सभी कार्यों में आपके लिये प्रवेश द्वार खुले नजर आएंगे. नए कामकाज की योजना भी बना सकते हैं. नया वाहन नए घर का सुख संयोग में है. पति पत्नी कहीं घूमने जाने की भी प्लान बन सकते हैं. घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवा सकते हैं. जीवन में आने वाली सभी प्रकार की कठिनाइयां समाप्त हो जाएंगी. आपको अचानक बड़ी खुशखबरी मिलने के योग हैं. लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 3
भाग्यशाली रंग: नीला रंग

पढ़ें-Basant Panchami 2023 : 25 या 26 जनवरी, कब है सरस्वती पूजा, जानें मुहूर्त

वृश्चिक : आपको खर्चों पर नियंत्रण पाने के लिए अपना बजट प्लान करने की जरूरत है. आपके खर्चे काफी बढ़े हुए जिन्हें नियंत्रण में रखना आपकी जिम्मेदारी है. आपको इससे परेशानी भी हो रही है. कोई भी ऐसी बात ना बोले जो आपके किसी अपने को चोट पहुंचाए. सोच समझकर बोलें. अपने भोजन को पर्याप्त समय दें. शरीर कमजोर हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा. किसी नए वाहन को खरीदने की प्लानिंग करेंगे. दांपत्य जीवन में कुछ समस्या आ सकती है जिसकी वजह आपका स्वभाव या आपका व्यवहार बदल सकता है. जो लोग प्रेम में है उन्हें भी संभलकर चलना होगा.

भाग्यशाली दिशा: पूर्वोत्तर
भाग्यशाली संख्या: 8
भाग्यशाली रंग: पीला रंग

धनु : आज आपका दिन शानदार रहेगा. कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है. साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं. आपके अधूरे काम पूरे हो जाएंगे. बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं. संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है. आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी. आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं. आपको माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा. गाय को हरी घास खिलाएं, सभी काम में सफलता प्राप्त होगी.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 7
भाग्यशाली रंग: हरा रंग

मकर :आज का दिन आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है. कोई करीबी दोस्त फरेब कर सकता है. आपका सामना कठिनाईयों से हो सकता है. हांलाकि आप सभी कठिनाईयों पर धीरे-धीरे पराजित कर डालेंगे. आपके अच्छे कार्यों के कारण समाज में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा. आपकी कार्य में दृढ़ता और लगन से आप सफलता हासिल करेंगे. जरूरत होने पर फलों का प्रयोग करें. ये दिन प्रोफेशनल लाइफ के लिए अच्छा रहेगा.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 3
भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

पढ़ें-Narak Nivaran Chaturdashi 2023: भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन, इस विधि से करें पूजा

कुंभ :आपको आज भाग्य का साथ मिलेगा. थोड़ा संघर्ष आपने किया है, उसका फल भी आपको आज मिल सकता है. किसी सुखद यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. काम के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे प्राप्त होंगे और आपकी इच्छाएं पूरी होंगी. मन प्रसन्न रहेगा. मन में दूसरों के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी जिससे परिवार दांपत्य जीवन दोनों में ही खुशी का माहौल रहेगा. यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो वह आपसे दूर जा सकते हैं, इसलिए अपनी बातों पर ध्यान देकर ही उनसे बातचीत करें.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 9
भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

मीन : आज आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं. कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है. आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा. बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी. दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढ़िया है. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है. आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं. ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा. मिट्टी के बर्तन में चिड़ियों के लिए पानी भरकर रखें, रिश्ते बेहतर होंगे.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: हल्का पीला

ABOUT THE AUTHOR

...view details