राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - horoscope in hindi

जानेंगे आज की लकी राशियां 13 दिसंबर 2022 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

Rashifal
Rashifal

By

Published : Dec 13, 2022, 7:35 AM IST

मेष-खुशनुमा जिंदगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएं. इससे आपके परिवार की ख़ुशी ख़त्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ़्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 1
  • भाग्यशाली रंग: हल्का लाल

वृषभ- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. इस राशि के लोग अपनी लाइफ में अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. किसी कम्पनी में इंटरव्यू की तारीख फिक्स हो सकती है. आपको अचानक से धन लाभ होगा. आपको जिंदगी के कुछ अच्छे अनुभव होंगे. आपका नजदीकी कोई व्यक्ति आपकी भावनाओं को समझेगा. मित्रों के साथ आप शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे. गायत्री मंत्र का जप करें, तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
  • भाग्यशाली संख्या: 2
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

मिथुन- आपके परिवार से जुड़े उलझे मामले सरलता से हल हो जाएंगे. भाइयों और बहनों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. यदि आज आप नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो अपने माता-पिता से सलाह जरूर लें. वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधों में चली आ रही अड़चन दूर होगी, लेकिन काम का बोझ बढ़ेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. आय और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान की गतिविधियां परेशान कर सकती हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 8
  • भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

कर्क- आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है. लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएं. उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा.

  • भाग्यशाली दिशा: पूर्वोत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

सिंह- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है. इस राशि के व्यापारी वर्ग को धन लाभ हो सकता है. आप शाम को दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आयेगी. रोजमर्रा के कामों में थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं. आलस्य के कारण आपके कुछ काम देरी से पूरे होंगे. मां दुर्गा को इत्र चढ़ाएं, आपकी सेहत फिट रहेगी.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
  • भाग्यशाली संख्या: 5
  • भाग्यशाली रंग: पीला रंग

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

कन्या- अतीत से जुड़ा कोई शख्स आज आप से संपर्क करेगा जिससे मिलकर आपकी प्राचीन यादें फिर से ताज़ा हो जाएंगी. आप अपने जीवन में तेजी से प्रगति करते हुए आगे बढ़ेंगे. आज आपका द्वारा किए गए कार्य से समाज के अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं इससे आपके बीच की दूरियां खत्म होंगी. अपने सेहत पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए और रोजाना योगा शुरू कीजिए.

  • भाग्यशाली दिशा: पूर्वोत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 7
  • भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

तुला- आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आज के दिन परिवार का कोई सदस्य अगर आपको कुछ ज़्यादा ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें. आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है.

  • भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 6
  • भाग्यशाली रंग: लाल रंग

वृश्चिक- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आपके व्यवसाय में कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है. कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है. भविष्य में वो आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे. पारिवारिक काम को पूरा करने में आप सफल रहेंगे. दोस्तों का किसी जरूरी काम में सपोर्ट मिलेगा. संतान से आपको आर्थिक सहायता मिल सकती है. ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
  • भाग्यशाली संख्या: 1
  • भाग्यशाली रंग: नीला रंग

पढ़ें- Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

धनु-इस मंगलवार अचानक आपको भारी धन लाभ होने की संभावना है. व्यापार नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में आपको नई सफलताएं मिलेंगी. आज आप हनुमानजी का नाम लेकर जिस भी कार्य की शुरुआत करेंगे उस कार्य में आपको सफलता जरूर मिलेगी. बच्चों के साथ समय बीतेगा,बाहर घूमने या मूवी देखने जा सकते हैं. यात्रा हो सकती है. अपने रिश्तेदारों के माध्यम से बड़े कार्य संपादित होंगे.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 6
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

मकर- ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएं तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें. आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

कुंभ- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आप किसी काम को शांत मन से करेंगे, तो आपको फायदा जरूर होगा. परिवार का पूरा-पूरा सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी मिलेगी. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. किसी के साथ पैसों से जुड़ी बात बन सकती है. किसी बड़े व्यक्ति से प्रोजेक्ट के बारे में आपकी बात हो सकती है. अगर आप किसी से अपने मन की बात शेयर करना चाहते हैं, तो आज कर सकते हैं. अपने ईष्टदेव को पुष्प अर्पित करें, धन वृद्धि होगी.

  • भाग्यशाली दिशा: पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 5
  • भाग्यशाली रंग: हरा रंग

मीन- आज व्यावसायिक क्षेत्र में प्रवास हो सकता हैं. आपके कार्यभार में वृद्धि होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है. कोई खास व्यक्ति आपकी बात सुनेगा. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन तथा वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. हनुमान जी की कृपा दृष्टि से आपकी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होने वाली है. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए कहीं घूमने जाएं या कोई अच्छी सी किताब भी पढ़ सकते हैं. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 6
  • भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details