मेष -आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आनंद की प्राप्ति के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है. निश्चित ही घर में खुशियां आएगी. पारिवारिक परेशानियां खुद-ब-खुद दूर होंगी. आज कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. जॉब में प्रमोशन के नए अवसर प्राप्त होगें. सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 9
भाग्यशाली रंग : लाल रंग
वृष - जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है. आपकी गैर यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का खतरा है. उपहार/भेंट वगैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं. अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रहे हैं तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
मिथुन -आज अपनी मानसिक शांति भंग न होने दें. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं. इससे बचने के लिए कहीं बाहर जाएं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं. अपनों से ही पीड़ा मिल सकती है. विरोधी परास्त होंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. उपहार व सम्मान के योग है. स्वास्थ्य व प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने की जरुरत है. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभदायी होगी. ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. नई परियोजना का प्रारंभ करने के लिए आज दिन शुभ है.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : पीला रंग
इसे भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
कर्क -आज का दिन परिवार के साथ फंक्शन में बीतेगा. रिश्तेदारों का आना-जाना घर में लगा रहेगा. राजनीति में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे. जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे. आज यात्रा ज्यादा होने से थकान महसूस करेंगे. कलाकारों के लिए दिन अच्छा रहेगा. उनकी कला की तारीफ होगी. इंजीनियरिंग के छात्रों को किसी कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है. जरूरी चीजों की खरीदारी में आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते है. जरुरतमंद को भोजन खिलाएं. आपको खुशिय़ां मिलेगी.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : नीला रंग
सिंह -आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से गौर फरमाएं. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज्यादा मददगार साबित होगा. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नजदीकी से गौर करते हैं.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग
कन्या - आज आप नौकरी व व्यवसायिक कार्यों में परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे. आज कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थिति रहेंगी. परिश्रम की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है. विरोधियों पर विजय की अनुभूति के साक्षी बनेंगे. मनमुटाव से बचें. शिक्षा में प्रगति होगी. माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ सकता है. फालतू कामों व बातचीत में समय नष्ट करने से बचें. कारोबार का विस्तार हो सकता है. भाइयों एवं बहनों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी रहेगी. अध्ययन में रुचि जगेगी.