राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 10 दिसंबर 2022 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

DAILY HOROSCOPE
DAILY HOROSCOPE

By

Published : Dec 11, 2022, 8:43 AM IST

मेष :आज का दिन यात्रा की दृष्टि से बहुत ही अनुकूल है. अगर आज आप दूर स्थानों की यात्रा करते हैं तो आपकी यात्रा विशेष लाभप्रद रहेगी. अगर आप विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आज आप यात्रा पर निकाल सकते हैं, आज के दिन की गई यात्रा से आपको मनोनुकल फल की प्राप्ति होगी. अगर आप मनोरंजन के उद्देश्य से यात्रा करते हैं अथवा व्यवसाय के कारण से यात्रा दोनों ही दृष्टि से आज का दिन यात्रा के लिए उत्तम है.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 9

भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

वृषभ : आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आप अपने काम के बीच संतुलन बनाकर रखेंगे. खुद को आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. परिवार वालों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान करेंगे. आपकी कार्यशीलता के लिए सोसाइटी में आपको सम्मानित किया जा सकता है. भौतिक सुख-साधनों का लाभ होगा. सभी कार्य सफलता से पूर्ण होंगे. रचनात्मकता की ओर रूझान बढ़ेगा. पक्षियों को दाना खिलाएं, पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर

भाग्यशाली संख्या: 1

भाग्यशाली रंग: लाल रंग

मिथुन : रविवार के दिन मिथुन राशि वालों पर सूर्यदेव की कृपा दृष्टि लगातार बनी रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. कार्यों में संलग्न होने से सुयश मिलेगा. जीवन साथी के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं इससे आप का मन प्रसन्न रहेगा. आज आपको नौकरीपेशा में निजी क्षेत्र के माध्यम से बड़ा पद मिलने की संभावना है. मिली-जुली प्रतिक्रियाएं लक्ष्य को प्रभावित कर सकती हैं.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिणपूर्व

भाग्यशाली संख्या: 5

भाग्यशाली रंग: हरा रंग

पढ़ें-Aaj Ka Rashifal, 11 December 2022 : धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशियों का राशिफल

कर्क :आपके जन्म के समय चन्द्र कर्क राशि में था. आज चंद्र संक्रमण के समय चंद्र गुरू, शनि और बुध के नक्षत्रों से गुज़र रहा है. यह संक्रमण परिस्थिति के अनुसार अनुकूल फल दे सकता है. यह संक्रमण आध्यात्मिकता का विकास करने में मदद करेगा. आज लंबित धार्मिक कर्य पूरा करने का दिन है. आज धार्मिक यात्रा करने की भी सम्भावना है. आप दान धर्म और निःसहाय की मदद करेंगे इससे स्थिति बेहतर होगी. आज आपका मन उदार रहेगा. लोग आपके गुणों की प्रशंसा करेंगे और आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होगी. वरिष्ठों जनो का आषीर्वाद लीजिए. स्वयं की पहचान करें.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व

भाग्यशाली संख्या: 9

भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

सिंह : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको परिवार का पूर्ण सहयोग मिल सकता है. आपके मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार के किसी फंक्शन में व्यस्त हो सकते हैं. लेन-देन करने से बचें. आज मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के सहयोग में कमी आ सकती है. पुराने मामलों से मूड खराब हो सकता है. कामकाज के मामले में आप थोड़े सुस्त रह सकते हैं. अनाथालय में कुछ गिफ्ट करें, जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण-पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 8

भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

कन्या :कन्या राशि वाले आज अपने व्यापार में वृद्धि महसूस कर सकते हैं. सूर्यदेव की कृपा से आप अपने सभी कार्य को आसानी से पूरा कर लेंगे. अपना हर कार्य सोच-समझकर करें. व्यवसाय में एक छोटी सी चूक से हानि हो सकती है. व्यर्थ की दौड़-धूप से बचें. आज परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना बहुत अच्छा रहेगा. आपको कुछ कार्यों में निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व

भाग्यशाली संख्या: 7

भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

तुला : आज आपकी यात्रा की सम्भावना है. शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में आप विजयी रहेंगे, इस क्षेत्र में भाग्य आपका साथ देगा. अप्रिय घटना न हो इसके लिए आपको सावधान रहना होगा. आप अपने स्तर पर कई ऐसे निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे. जो कि लाभप्रद रहेंगे. हालांकि इस हेतु आपको कुछ प्राथमिक सावधानी की जरूरत रहेगी. कैरियर के क्षेत्रों में अच्छी कामयाबी की स्थिति रहेगी. किन्तु देशकाल परिस्थिति के कारण आप कुछ व्यवसायिक क्षेत्रों में अधिक संघर्षशील बने रहेंगे.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

भाग्यशाली संख्या: 4

भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

वृश्चिक : आज लवमेट के साथ किसी टूर पर जाने का प्लान बना सकते हैं. दोस्तों के साथ मूवी देखने जा सकते हैं. किसी फ्रेंड से फोन पर ही उनका हालचाल ले सकते हैं. व्यापार में लाभ हो सकते हैं. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. खानपान में आपका रूचि बढ़ सकता है. आज आपकी तारीफ हो सकती है. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. अपने गुरु को गिफ्ट दें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर

भाग्यशाली संख्या: 8

भाग्यशाली रंग: नीला रंग

धनु :आज वैवाहिक संबंध में आपकी रूचि कम हो सकती है. यह आपके लिए औसत दिन है. यदि आप शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन चाहते हैं तो अपने दृष्टिकोण और व्यक्तित्व में बदलाव लाने की जरूरत है. आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा. पड़ोसियों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे. आगे बढ़ने के बजाए अपने सभी आने वाले कार्यों को खत्म करने पर ध्यान दें.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

भाग्यशाली संख्या: 3

भाग्यशाली रंग: पीला रंग

मकर :आज आप कोई पत्र, अथवा महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त कर सकते हैं. क्रय-विक्रय के लिए दिन अच्छा रहेगा. किसी योजना पर कार्य शुरू करने के लिए एवं यात्रा के लिए दिन शुभ है. ऑंख और चेहरे की सुरक्षा के प्रति आज विशेष ध्यान दें. आज स्वादिष्ट भोजन के भी योग हैं, परंतु खान पान में अति से बचना श्रेयकर होगा. अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ शान्ति और समन्वय बनाए रखें, यह आपके लिए उत्तम होगा.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 5

भाग्यशाली रंग: हरा रंग

कुंभ :आर्थिक मामलों में आज आपका दिन लाभदायक रहेगा. आपको किसी काम में बड़ा फायदा होगा. व्यापार में कम मेहनत से भी आपको अधिक फायदा होगा. जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. दोस्तों की मदद से कोई अधूरा काम पूरा हो जायेगा. इस राशि के कंप्यूटर फील्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर है. नए ऑफर मिल सकते हैं. चाहें वो लव लाइफ या प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हो. धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, लाभ ही लाभ होगा.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिणपूर्व

भाग्यशाली संख्या: 9

भाग्यशाली रंग: पीला रंग

मीन : आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने से आपको जबरदस्त आर्थिक लाभ होगा. रविवार के दिन खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक देंगी. आपकी सहनशक्ति भी बढ़ेगी. व्यक्तिगत रूप से आपकी प्रगति होगी. पारिवारिक वाद-विवाद से छुटकारा मिलेगा. अचानक आपकी आय में वृद्धि होने के योग बन रहे है. मीन राशि के जो जातक प्रेम प्रसंग में है उनके लिए आने वाला समय बहुत ही उत्तम रहेगा.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 2

भाग्यशाली रंग: नीला रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details