राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 February Rashifal: जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - आज की लकी राशियां

जानेंगे आज की लकी राशियां 10 फरवरी 2023 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

daily horoscope dainik rashifal
daily horoscope dainik rashifal

By

Published : Feb 10, 2023, 8:11 AM IST

मेष -आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका अधिकतर समय बच्चों के साथ बितेगा. बच्चों के साथ मॉल में शॉपिंग करने भी जा सकते हैं. बिजनेस के सिलसिले में दोस्तों से बातचीत होगी, जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा. आज बेरोजगारों को रोजगार भी मिल सकता है. प्राइवेट जॉब करने वालों को प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं. लवमेट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. कोई चल या अचल संपत्ति का पारिवारिक विवाद की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : पीला रंग

वृष -आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें. आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाजे खोलेंगी. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके जरिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. अगर आप अपने करीबी लोगों के साथ समय नहीं गुजारेंगे तो वे आपसे नाराज हो सकते हैं. आप अपने प्रिय द्वारा कही गई बातों के प्रति काफी संवेदनशील होंगे. अपने जज्बात पर काबू रखें और ऐसा कोई गैरजिम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : हरा रंग

इसे भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल

मिथुन - आज आप भविष्य को देखते हुए कुछ ऐसे काम करें जिससे आपको समय पर आर्थिक सहायता मिल सके. वैसे तो ऐसा समय अभी नजदीक नहीं है फिर भी थोड़ा-थोड़ा करने से आगे चलकर सुरक्षा निश्चित होगी. किसी परिचित से मिलने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. जिससे महत्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह है. नए कार्य का प्रारंभ न करें. कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावनाएं है और नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. निवेश करने से पहले सोच समझ ले नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : नीला रंग

कर्क - आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आप दूसरों की राय लेकर ही किसी काम की शुरुआत करें. ऑफिस में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन थोड़ा मायूसी भरा होगा. हरी उड़द की दाल जरूरतमंदो को दान करें. आपकी परेशानियां दूर होंगी. खुद को तनाव रहित महसूस करेंगे. आप सबसे आगे चलते हुए अपने व्यक्तित्व की उदारता की भी नोट करेंगे.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग

सिंह -व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है. कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : गहरा नीला

कन्या -आज आपकी यात्रा आरामदेह रहेगी. आपको नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. आमदनी बढ़ने के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. शत्रु भय रहेगा. आपका स्वास्थ और ऊर्जा का स्तर कामकाज में आपका सहयोग नहीं करेंगे. यात्रा करना फायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. अलग-अलग नजरिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है. शाम को किसी रचनात्मक कार्य को लेकर किसी के साथ मिलकर योजना बनाएंगे. आज आप किसी बात की बारीकी में जाने के झंझट में न पड़ें.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर
भाग्यशाली संख्या : 9
भाग्यशाली रंग : लाल रंग

तुला -आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. कई तरह की जिम्मेदारियां भी पूरी होंगी. आपको अपनी मेहनत की वजह से सफलता मिलने के योग हैं. आपका रवैया दूसरों के लिए उदारतापूर्ण रहेगा. बिजनेस और नौकरी में सोचे हुए कुछ काम पूरे होने से खुशी मिल सकती है. वाहन खरीदने का भी मूड बना सकते हैं. संतान की उन्नति से पारिवारिक खुशी बढ़ेगी. भगवान शिव को जल अर्पित करें. आपका कल्याण होगा.संतान और शिक्षा से जुड़े काम पूरे होंगे.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 7
भाग्यशाली रंग : सफेद रंग

वृश्चिक -अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के जरिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा खुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं. अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फरिश्ते के रूप में आएगी. काम पर चीज़ें थोड़ी अजीब हो सकती हैं. आपको महसूस होगा कि सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा है.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : भूरा रंग

धनु -आज आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा. ऐसी स्थितियां आ सकती हैं जो आपको बिना सोचे काम करने के लिए उकसायें. किसी काम के लिए सीमा तय करें और खुद पर कंट्रोल करें. अलग-अलग नजरिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है. कई मामलों में प्रगति होगी. पैसों के मामलों में कोई कदम बढ़ाने के पहले अच्छी तरह जांच लें. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. आप दूसरों की तकलीफ समझते हैं.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : मोर नीला

मकर - आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप जिस काम को करें उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करें. आपसे कई लोग मदद भी ले सकते हैं. आज आप लोगों को जरूरत के अनुसार ही सलाह दें. सभी के साथ प्यार से पेश आएं. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी इंटरव्यू में जाना है तो आप जरूर जायें. आपकी बौद्धिक क्षमता से आपको सफलता जरूर मिलेगी. पान के पत्ते पर पूजा की सुपारी रखकर मंदिर में चढ़ाएं. मानसिक सुख प्राप्त होगा.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 1
भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग

कुंभ -बहुत ज्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : पीला रंग

मीन -आज धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. आपको शुभ समाचार मिलेंगे. वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा. आज किसी बात को लेकर मन में अधीरता रहेगी. बिजनेस में फायदे के योग हैं. अच्छी स्थितियां बन सकती हैं. आपको अधिकारियों से सहयोग और मित्रों से बिजनेस में लाभ मिलेगा. बेचैनी से मुक्ति पाने के लिए आने वाले दिनों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. जिनसे आपको फायदा ही होगा. आपका ध्यान रिश्तों से जुड़े मामलों पर ही रहेगा. किसी भी तरह के विवाद से बचें. आज कही यात्रा होगी. आपकी ईमानदारी और उम्दा तरीके से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिणपूर्व
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : हल्का नीला

ABOUT THE AUTHOR

...view details