मेष-खर्चों में इजाफा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी. अपने मेहमानों से खराब बर्ताव न करें. आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. यह करियर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 8
- भाग्यशाली रंग : हल्का नीला
वृष-आज पूरा दिन खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे. ऑफिस में कई दिनों से रूका हुआ काम समय पर पूरा कर लेंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं. आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आज आपका कोई बड़ा काम पूरा होगा, जिससे आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी. मिट्टी के बर्तन में चिड़ियों के लिए पानी रखें, रूके हुए काम पूरे होंगे.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 3
- भाग्यशाली रंग : पीला रंग
मिथुन-मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट होगी. प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा. पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे और नवीन सौदे भी प्रगति करेंगे. आपको परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा. किसी भी काम को करते समय अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता होगी. आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी. अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 8
- भाग्यशाली रंग : नीला रंग
कर्क-काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फंसने से बचें निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आंख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेवजह ख़तरा मोल लेने से बचें.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 2
- भाग्यशाली रंग : हरा रंग
पढ़ें- Love Rashifal : इन लोगों की पर्सनालिटी का चलेगा जादू, पार्टनर की तलाश होगी पूरी
सिंह-आज घर के बड़ों का आशीर्वाद लेकर बाहर निकलें. आपके लिए कारगर साबित होगा. ऑफिस में कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी होगी. शाम को घर आते समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अच्छा लगेगा. स्वास्थ्य आज थोड़ा मिला-जुला रहेगा, बेहतर होगा कि जंक फूड को एवॉयड करें. लेन-देन के मामलों में सतर्कता रखें. आज गायत्री मंत्र का जाप करें, दिन बेहतर होगा.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिणपूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 5
- भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग
कन्या-आज किसी खास मित्र के जीवन में आ जाने से आपके जीवन की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी. आपके जीवन में खुशहाली दस्तक देने वाली है. आसपास या साथ के किसी इंसान को गलतफहमी भी हो सकती है. अधिकारी या बड़े लोगों से बातचीत में सावधानी रखें. बिना सोचे-समझे कही बात आपकी परेशानी बढ़ा सकती है. कामकाज को लेकर की गई आपकी मेहनत रंग लाएगी. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है. इंटरव्यू अच्छा रहेगा.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 4
- भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग