मेष -आज लेखकों और कालाकारों के लिए समय अनुकूल है. आज हो सकता है कि आपकी कोई पुस्तक प्रकाशित हो. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन पढ़ाई में मन लगाने का है. साथ ही आज भाइयों के बीच भी प्रेम बढ़ेगा. दोस्तों के साथ आज बाहर जाने का भी प्लान बन सकता है. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा. साथ ही आज किसी रिश्तेदारों के साथ समय आनंदपूर्वक बितेगा. अगर आज किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ है.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : सफेेद रंग
वृष -आज आप अपनी कोशिशों को सही दिशा देंगे और आपको असाधारण कामयाबी से नवाजा जाएगा. व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे व शांत दिन का लुत्फ उठा सकेंगे. रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे. साझेदारी में लाभ होगा. मेहमानों आएंगे. आज आपको यह सावधानी बरतने की आवश्यकता है कि आप कहां और कैसे पूंजी निवेश कर रहे हैं. आज आपका ध्यान जल्दी लाभ होने वाले व्यवसाय से हटकर सुरक्षित व्यवसायों की ओर अधिक आकर्षित होगा.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 9
भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
इसे भी पढ़ें - Magha Purnima 2023: आज है माघ पूर्णिमा का स्नान, यहां जानिए स्नान और दान के लिए शहरवार शुभ मुहूर्त
मिथुन -जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को काबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग को बेहतर बनाता है. सिर्फ अक्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझकर लगाएं. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इजाफा होगा. आज प्यार की मदहोशी में हकीकत और फसाना मिलकर एक होते मालूम होंगे. इसे आप महसूस भी करेंगे. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. लंबे वक्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नजदीकी महसूस कर पाएंगे.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : हल्का हरा
कर्क -आज आप घर पर संतुष्टि भरा दिन बिताएंगे. साथ ही घर वालों का भरपूर प्यार आज आपको देखने को मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाऐंगे. इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन उनके लिए अच्छा है. परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. अगर आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आज आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर ई-मेल से आने की संभावना बन रही है. लवमेट के साथ आज आप लॉग ड्राइव पर जाऐंगे. इससे आपके रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगी.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : हल्का लाल
सिंह -आज बातचीत और लेन-देन के लिए समय अच्छा है. उधार दिया धन वापस मिलने की संभावना है. नौकरी में पद, प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. आज हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा. सब आपकी समझ और शिष्टता से प्रभावित होंगे. खूब प्रशंसा मिलेगी. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं, जो आपके हालात और जरूरतों को समझते हैं. आज आप नवीन कार्य आरंभ कर सकते हैं. पूरी मेहनत से कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी. वहीं, अनावश्यक कार्यों पर खर्च बढ़ने की संभावना है. किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी, आज आप उत्साह व ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. असावधानी से पैसे संबंधी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : नीला रंग
कन्या -मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है. सकारात्मक सोच आपको इससे बचा सकता है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाएं, जो सिर्फ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते. आपको अपने प्रिय को खुद के हालात समझाने में दिक्कत महसूस होगी. आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन सब ठिक हो जाएगा.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 5