राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - Jaipur latest news

जानेंगे आज की लकी राशियां 04 दिसंबर 2022 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 10:29 AM IST

मेष: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

भाग्यशाली संख्या: 8

भाग्यशाली रंग: हरा रंग

वृष:आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. आपके पारिवारिक जीवन में सब अच्छा होगा. किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. इस राशि के विवाहितों का दिन अच्छा गुजरेगा. आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा. कोई पुराना परिचित जल्द ही आपसे कॉन्टैक्ट करेगा. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व

भाग्यशाली संख्या: 7

भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

मिथुन:अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं, जो आपके साथ रहते हैं. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाकात आपका दिन बना देगी. अपने काम और शब्दों पर गौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफी वक्त गुजारने का मौका मिल सकता है. सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 4

भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

इसे भी पढ़ें - Love Rashifal 4 December 2022 : लव लाइफ में आज न करें जोर जबरदस्ती, सताएगी दूर रहने वाले प्रेमियों को याद

कर्क:नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

भाग्यशाली संख्या: 3

भाग्यशाली रंग: पीला रंग

सिंह:आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई फैसला तुरंत न करें, आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे. अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. अचानक कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है. आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. दूसरों के साथ विवाद का कोई मामला उलझ सकता है. आज किसी की भी आलोचना करने से आपको बचना चाहिए. चिड़ियों को दाना खिलाएं, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 6

भाग्यशाली रंग: सफेेद रंग

कन्या:आज आप अकेलापन महसूस करेंगे. यह अकेलापन आपको समझदारी भरे फैसले लेने से रोकेगा. आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है. चीजों और लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या खुद को फंसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर

भाग्यशाली संख्या: 2

भाग्यशाली रंग: हरा रंग

तुला:नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपनेफायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें. लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व

भाग्यशाली संख्या: 5

भाग्यशाली रंग: हरा रंग

वृश्चिक:आज आपका दिन शानदार रहेगा. आपको ताजगी महसूस होगी. काम के प्रति ऊर्जा बनी रहेगी. जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो जरूर पूरा हो जायेगा. आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. सामाजिक मेल-मिलाप के कुछ रोचक मौके मिल सकते हैं. करियर के लिए आस-पास के लोगों से मदद जरूर मिलेगी. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके रूके हुए काम भी पूरे हो जायेंगे.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर

भाग्यशाली संख्या: 6

भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

धनु:आज आपको दूसरों की जरूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. हालांकि बच्चों को ज्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. तनाव से भरा दिन, जब नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है. अगर बहुत ज्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुकसानदेह है.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

भाग्यशाली संख्या: 5

भाग्यशाली रंग: लाल रंग

मकर:नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्रमें भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

भाग्यशाली संख्या: 8

भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

कुंभ:आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे, जिसका फल आपको किसी काम में बड़ी सफलता के रूप में मिलेगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. रिश्तेदारों के साथ किसी तीर्थ स्थल पर घूमने का प्लान बनायेंगे. काम पूरे करने के बाद आपको आराम और मनोरंजन का मौका मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी, ये मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. बच्चों को पेन गिफ्ट करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व

भाग्यशाली संख्या: 7

भाग्यशाली रंग: पीला रंग

मीन:दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है. आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाकई स्वर्ग में बनाया जाता है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाए. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर

भाग्यशाली संख्या: 8

भाग्यशाली रंग: नीला रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details