राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

02 February Rashifal: जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - भाग्यशाली दिशा

जानेंगे आज की लकी राशियां 02 फरवरी 2023 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

02 February Rashifal
02 February Rashifal

By

Published : Feb 2, 2023, 8:23 AM IST

मेष-आज के दिन आप राजनीति में जरूरत से ज्यादा रूचि ले रहे हैं. आज आपको महसूस होगा कि बदलाव का समय आ चुका है. आपकी ओर विश्वास की अपेक्षा से देखा जाएगा. आपकी क्षमताएं ही आपके लिए अवसरों के द्वार खोलेंगी. जो लोग घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन भाग्यशाली है. आज बिना किसी भागदौड़ के मनचाहा घर मिल जायेगा. घर खरीदने के लिए अगर कर्जा लेना चाह रहे हैं तो आज आवेदन करने का अच्छा दिन है. जो भी हो, घर खरीदने के मामले में आज आपको बड़ा अच्छा फल दिखेगा.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : नीला रंग

वृष-आज का दिन आप अपने जीवनसाथी संग स्नेह से बिताएंगे. इससे मूड बेहतरीन बनान रहेगा. आपका काम करने का नया अंदाज आज उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप के कामों पर नजदीकी नजर रखते हैं. इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा, क्योकि आज बिजनेस की डील आपके पक्ष में आएगी. आज अचानक कोई करीबी दोस्त आपके घर आ सकता हैं. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, बिगड़ते काम बन जाएंगे.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग

मिथुन-आज के दिन आप जन कल्याणकारी कार्य में अपना सहयोग देंगे. आपके व्यापार और व्यवसाय के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. विरोधी लोग आपके सामने घुटने टेक सकते हैं. लंबे समय से रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे. आपके आय के साधन में वृद्धि होगी. भगवान सूर्य को जल चढाएं. साथ में गरीब कन्याओ को भोजन खिलाएं, लाभ होंगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना है. जोख़िम भरे काम नुकसान दे सकते हैं. सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें.

भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग

कर्क-रोमांस की दुनिया में आपके खाते में आज पुनः मिलन का योग है. आज आप अपने पुराने पार्टनर से मिल सकते हैं. इस समय आपको किसी विरोध या प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ेगा. ये समय बहुत अच्छा है और आप इस समय व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनो क्षेत्रों में किसी भी चुनौती पूर्ण काम में सफल रहेंगे. आप सबसे आगे रहेंगे और अपने हर प्रयास में सफल रहेंगे. जरूरत है कि आप व्यवसाय के नये विकल्प पर तुरंत और सकारात्मक ढंग से सोचें. इसका आपको बड़ा फायदा मिलेगा.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिणपूर्व
भाग्यशाली संख्या : 7
भाग्यशाली रंग : नीला रंग

पढ़ें-Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों के राशिफल

सिंह-आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं वो आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहां आपकी बातों पर सबका ध्यान केंद्रित होगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया रहेगा. क्लास एक्जाम में पेपर शानदार होने से उत्साहित महसूस करेंगे. इस राशि के कपड़ा व्यापारी के लिए आज का दिन मुनाफे का रहेगा. सरकारी नौकरी करने वालों को आज प्रमोशन हो सकता है. हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं, परेशानियां खत्म होंगी.

भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : पीला रंग

कन्या-आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आपके आय के स्रोत विकसित होंगे. कुछ पुराने मित्रों से संपर्क बन सकते हैं. क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. खान-पान में भी संयम बरतें. वैचारिक स्थिरता के साथ अपने हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे. मित्रों के सहयोग से कारोबार में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी. कारोबार में लाभ हो सकता है और आप कोई पुण्य का काम भी कर सकते हैं. आपके स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी से छुटकारा मिलेगा. आपके जीवन साथी के साथ प्यार बढ़ेगा तथा आपके रिश्ते में मधुरता भी आएगी.

भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग

तुला-निजी क्षेत्र में आज उन्नति का माहौल दिखाई देगा. यदि आप अपने काम से बाहर आना चाहते हैं तो आज के दिन कोई अच्छी खबर व आर्थिक लाभ की बात हो सकती है. इस सकारात्मक विकास का भरपूर लाभ उठाएं. आज का दिन शुभ है. भले ही धन की आवक बहुत ज्यादा नहीं होगी लेकिन प्राप्तियां संभव हैं. कठिन मेहनत करते रहने के परिणाम आपके समक्ष होंगे. ये समय आपके लिये भागीदारी को लेकर बड़ा ही शुभ है.

भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 9
भाग्यशाली रंग : हल्का हरा

पढ़ें-Panchang 02 February : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

वृश्चिक- आज का दिन परिवार वालों के साथ बितेगा. अगर आपका बच्चा परीक्षा में बहुत अच्छा न कर सके तो उसे फटकारें नहीं, बल्कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करें. आज दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ टाइम स्पेंड करने की संभावना बन रही हैं. आज आराम के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. आज आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं. गाय को रोटी खिलाने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 2
भाग्यशाली रंग : हरा रंग

धनु- आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफे की उम्मीद कर सकता है. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियां सभी को खुश रखेंगी. पारिवारिक जीवन को पर्याप्त समय और ध्यान दें. आज जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा. यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा. भाई बंधुओं से प्रेम तथा सहयोग मिलेगा. कलाकारों, कारीगरों और लेखकों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलेगा. दफ्तर में ज्यादा वक्त बिताना घरेलू मोर्चे पर दिक्कत खड़ी कर सकता है. अपने परिवार को इस बात का एहसास होने दें कि आप उनका ख्याल रखते हैं. कैरियर के क्षेत्र में आपकी इच्छा आकांक्षा पूरी होने का संकेत है.

भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग

मकर-आज आपको कोई बहुत ही महत्वपूर्ण काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन सफलता पाने के लिए आपको औरों का मार्ग दर्शन करना होगा व उन्हें उत्साहित भी करना होगा. सफलता से ना केवल आप अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे बल्कि कैरियर में भी वृद्धि होगी. व्यवसाय के सिलसिले में छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ेगी, इसका अच्छा फायदा भी मिलेगा. क्योंकि इसमें कुछ प्रभावशाली लोगों से आपका संपर्क भी बनेगा, जिनके जरिये आप अपने व्यवसाय में भी आगे बढेंगे. इस ट्रिप में आप जो निवेश करेंगे उसका भी बड़ा फायदा मिलने वाला है.

भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 5
भाग्यशाली रंग : मोर नीला

कुंभ-आज का दिन धार्मिक कार्यों में बीतेगा. आज आप भजन-कीर्तन में शामिल होने की योजना बनाऐंगे. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है. आज लवमेट का दिन रोमांस से भरपूर होने की संभावना है. आज दफ़्तर में मशीनों की ख़राबी परेशानी का सबब बन सकती है. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा नहीं छोड़ेगी, बेहतर हैं उसको उसी टाइम सॉल्व करें. घर से बाहर निकलते समय दही और शक्कर खाकर निकलने से आपके सारे काम होंगे. दूसरों के विवाद से बचें. यात्रा आपके लिए आनंद दायक रहेगी.

भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 7
भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग

मीन-आज व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में उन्नति का योग बनेगा. संतान का सहयोग प्राप्त होगा. आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योंकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी. आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं. अगर आप अपनी चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे तो नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आज का दिन आपको एक मनोवैज्ञानिक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, जो आपको निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा. आपका मित्र आज आपको एक मूल्यवान प्रतिक्रिया दे सकता है.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 1
भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details