जयपुर. जिले के शाहपुरा थाने क्षेत्र के निठारा गांव निवासी युवक ने पुलिस थाने में गांव के ही दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. ऐसे में जब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपियों ने बंदूक दिखाकर फिर से उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद फिर से पीड़ित ने थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.
निठारा गांव निवासी बिल्लू चोपड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जनवरी को दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 7200 रुपए निकाल ले गए थे. इस संबंध में उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसके बाद शाहपुरा स्थित उसकी ई-मित्र दुकान पर राकेश, तेजपाल, जितेंद्र, महावीर व देशराज एकराय होकर आए और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव डालने गए और जान से मारने की धमकी दी.