जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी 11 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 42 फीसदी कर दिया है. सीएम गहलोत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. इस बढ़ोतरी के बाद राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. अब साढ़े 8 लाख राज्य कर्मचारियों और करीब साढ़े 4.40 लाख पेंशनर्स को 42 फीसदी का डीए मिलेगा.
सालाना करीब 1640 करोड़ रुपएः केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 38 फीसदी के स्थान पर 42 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा. कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए वहन करेगी. इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.
पढ़ें:DA Hike in Rajasthan : 8 लाख राज्य कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता