जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक साइबर ठग लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में राजधानी में साइबर ठगों द्वारा दो व्यक्तियों के क्रेडिट कार्ड के जरिए छह लाख रुपए से अधिक राशि निकालकर ठगी करने के मामले सामने आया हैं. मामले में स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम पुलिस प्रकरण जांच में जुटी हुई है. वहीं इसके साथ एक महिला को उसके परिचित द्वारा सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला भी थाने में दर्ज किया गया है. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
साइबर थाने में आईटी एक्ट के तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें पहला मामला क्रेडिट कार्ड से ठगी का है. पीड़ित दीनदयाल जाखड़ के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने चार लाख रुपए की राशि की हेरफेर कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पीड़ित के मोबाइल पर खाते से चार लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आने के बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उसने मामला दर्ज करवाया.