राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने 2 व्यक्तियों के क्रेडिट कार्ड से निकाले लाखों रुपए - jaipur news

जयपुर में आए दिन साइबर ठगी का मामला देखने को मिल रहा है. ऐसे में गुरुवार को साइबर ठगों द्वारा दो व्यक्तियों के क्रेडिट कार्ड के जरिए 6 लाख रुपए से अधिक राशि निकालकर ठगी को अंजाम दिया है.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 2:53 PM IST

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक साइबर ठग लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में राजधानी में साइबर ठगों द्वारा दो व्यक्तियों के क्रेडिट कार्ड के जरिए छह लाख रुपए से अधिक राशि निकालकर ठगी करने के मामले सामने आया हैं. मामले में स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम पुलिस प्रकरण जांच में जुटी हुई है. वहीं इसके साथ एक महिला को उसके परिचित द्वारा सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला भी थाने में दर्ज किया गया है. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

साइबर ठगों ने निकाले लाखों रुपए

साइबर थाने में आईटी एक्ट के तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें पहला मामला क्रेडिट कार्ड से ठगी का है. पीड़ित दीनदयाल जाखड़ के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने चार लाख रुपए की राशि की हेरफेर कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पीड़ित के मोबाइल पर खाते से चार लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आने के बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उसने मामला दर्ज करवाया.

पढ़े: बहरोड़ 'पपला गुर्जर' मामले में पूर्व मंत्री और विधायक के गरमा-गरम बहस शुरू

दूसरा मामले में भी साइबर ठगों ने पीड़ित नवीन अग्रवाल के इंडियन चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 70 हजार रुपए की शॉपिंग कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं तीसरा मामले में एक महिला ने दर्ज कराया है. जिसमें उसने अपने परिचित पर सोशल मीडिया पर उसे अश्लील पोस्ट डाल कर बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों ही प्रकरण में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details