राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Jaipur: पिता का मोबाइल देख रहा था बेटा, जानें कैसे 20 मिनट में गंवाए 2.43 लाख! - rajasthan hindi news

राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में साइबर ठगों के झांसे में आकर एक बेटे ने अपने पिता को लाखों रुपए की चपत लगा डाली (Cyber Fraud In Jaipur). जब पिता को बेटे की हरकतों का पता चला तब तक खाते से 2.43 लाख रुपए जा चुके थे.

Cyber Fraud In Jaipur
Cyber Fraud In Jaipur

By

Published : Nov 30, 2022, 1:19 PM IST

जयपुर.लाखों की चपत लगने के बाद गोविंद वाटिका निवासी परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को परिवादी का बेटा अपने पिता के मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रहा था (Cyber Fraud In Jaipur). तभी उसे इंस्टाग्राम पर एक आईडी से मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें ट्रेडिंग में रुपए निवेश कर 20 मिनट में पैसा डबल होने का लालच दिया गया.

शुरुआत में परिवादी के बेटे ने छोटा अमाउंट निवेश कर मैसेज पर बताई गई यूपीआई आईडी पर भेजा. जिसके 20 मिनट बाद उसे एक स्क्रीनशॉट भेजा गया जिसमें निवेश की गई राशि दोगुनी होना दर्शाया गया (lost 2 lakh 43 Thousand in A Click). इस तरह से परिवादी का बेटा ठगों के झांसे में आ गया.

पैसा होल्ड होने का झांसा दे ट्रांजेक्शन-परिवादी के बेटे से जीएसटी के नाम पर भी कुछ राशि मांगी गई और साथ ही ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ज्यादा राशि निवेश करने के लिए कहा गया. इस पर परिवादी की बेटे ने अलग-अलग टुकड़ों में राशि निवेश करना शुरू कर दिया और ठग उसे हर बार ट्रांजेक्शन होल्ड पर चले जाने और राशि नहीं मिलने का बहाना करते रहे. ठगों ने परिवादी के बेटे को यह भी कहा कि जो ट्रांजेक्शन होल्ड पर गया है वह राशि उसे वापस उसके खाते में मिल जाएगी. इस तरह से ठगों ने परिवादी के बेटे को अपने जाल में फंसा कर कुल 2.43 लाख रुपए हड़प लिए.

पढ़ें-सरकारी कॉलेज में MBBS सीट दिलाने के नाम पर 11.41 लाख की ठगी

मोबाइल हाथ लगा तो खुला राज- जब पिता ने बेटे से अपना मोबाइल वापस लिया तब उसे ठगी का आभास हुआ. मैसेज के जरिए लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली. परिवादी ने जब इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज कर राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो ठग राशि लौटाने के लिए और राशि की मांग करने लगे. इस तरह से ठगी का शिकार होने के बाद परिवादी ने गलता गेट थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details