राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : नया हथियार बना 'cVIGIL' एप, जयपुर में आचार संहिता के उल्लंघन की रोज 70 शिकायतें, 5 दिन में इतनी जब्ती - मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

Rajasthan Assembly Elections 2023, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 'सी-विजिल' मोबाइल एप चुनाव आयोग का नया हथियार बन गया है. इस पर हर दिन राजधानी में आचार संहिता के उल्लंघन की 70 शिकायतें आ रही हैं, जबकि प्रदेशभर में आचार संहिता लगने के बाद 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई हैं.

Rajasthan Assembly Elections 2023
Rajasthan Assembly Elections 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 1:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान के चुनावी रण का आगाज हो चुका है. इसमें जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल और नेता अपने-अपने तरकश में नए तीर भर रहे हैं और दांव पेंच आजमा रहे हैं. जबकि आचार संहिता की पालना और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग भी मुस्तैद है. इस बार 'सी-विजिल' एप चुनाव आयोग का नया हथियार बनकर उभरा है, जिसके माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई करने में जुटा है.

इस महीने की 9 तारीख को चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक सी विजिल एप के जरिए राजस्थान में हर दिन औसतन आचार संहिता के उल्लंघन की 70 शिकायतें आयोग के पास पहुंच रही हैं. इन शिकायतों पर औसतन 100 मिनिट में कार्रवाई हो रही है. इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां दर्जनभर कर्मचारी शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही इन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए शहर में 180 उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं. खास बात यह है कि एप के जरिए मिलने वाली शिकायतों पर लिए गए एक्शन के बाद संबंधित शिकायतकर्ता को भी इसकी सूचना भेजी जा रही है.

इसे भी पढ़ें -'चुनाव में हलफनामा गलत मिला तो रिटर्निंग अधिकारी और प्रस्तावक पर भी होगी कानूनी कार्रवाई'

दूसरी तरफ चुनाव में धन, शराब और अन्य मादक पदार्थों के उपयोग की संभावना पर भी चुनाव आयोग की कड़ी नजर है. आचार संहिता लगने के बाद 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रिकॉर्ड 51.26 लाख रुपए से ज्यादा के मादक पदार्थ, शराब, कीमती धातु और नकदी जब्त की गई है. जबकि आचार संहिता लगने से पहले डेढ़ महीने में 221.2 करोड़ रुपए की ड्रग्स, शराब, सोना-चांदी और नकदी जब्त की गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार बीते एक सप्ताह में अचार संहिता लगने के बाद 5.62 करोड़ रुपए नकद, 22.57 करोड़ रुपए की ड्रग्स (मादक पदार्थ), 3.47 करोड़ रुपए की शराब और 4.76 करोड़ रुपए के सोना-चांदी जब्त किए गए हैं. जबकि इस अवधि में 14.84 करोड़ रुपए के फ्रीबीज भी जब्त किए गए हैं. यह वो सामग्री है, जो राजनीतिक दलों या उनके प्रतिनिधियों की ओर से वोटर्स को लुभाने के लिए दिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें -SPECIAL: मतदान सूची में दोहरे नामों को लेकर निर्वाचन विभाग की माथापच्ची जारी, ऐसे कर रही सत्यापन

एक महीने में इतने करोड़ की जब्ती :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में विभिन्न एजेंसियों ने 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, 86.1 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थ, 21.9 करोड़ रुपए की शराब, 38.9 करोड़ रुपए के सोना-चांदी और 46.7 करोड़ रुपए की फ्रीबीज जब्त की गई है. इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस, एक्साइज विभाग, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग की अहम भूमिका रही.

एप पर इस तरह की शिकायतें ज्यादा

  • शहर में सरकारी योजनाओं का प्रचार करने वाले पोस्टर्स चस्पा होने की शिकायतें.
  • सरकारी भवनों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़ी शिकायतें.
  • मुख्यमंत्री या अन्य नेताओं के होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर्स लगे होने की शिकायतें.
  • ऑटो और ई-रिक्शा में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार से जुड़े पोस्टर्स चस्पा होने के मामले.
Last Updated : Oct 15, 2023, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details