राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 18.53 लाख का सोना - ETV bharat Rajasthan

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur International airport) पर कस्टम विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से 18.53 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को दबोचा है.

Jaipur International airport
कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Oct 17, 2022, 3:19 PM IST

जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर (Jaipur International airport) लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. कस्टम विभाग की टीम ने बीती रात एयरपोर्ट पर 355.80 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य 18.53 लाख रुपए आंका गया है. अधिकारियों के अनुसार यात्री स्पाइस जेट विमान से दुबई से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा (Gold Smuggled From Dubai) था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने उसे सोने के साथ दबोच लिया. वहीं, बताया गया कि यात्री अपने सैंडल में पेस्ट फॉर्म के रूप में सोने को छुपाकर लाया था.

कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल (DC of Customs Neelima Khorwal) ने बताया कि बीती रात एक यात्री को तस्करी के सोने के साथ एयरपोर्ट से दबोचा गया. यात्री दुबई से एसजी-58 फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. यात्री की चाल पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. एक्स-रे मशीन में यात्री के बैग की जांच की गई. साथ ही पूछताछ करने पर भी यात्री ने (Interrogation of accused smuggler) संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो कस्टम अधिकारियों ने उसके सामानों की सघनता से जांच की.

इसे भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 25 लाख का सोना

आखिरकार यात्री के सैंडल से पेस्ट फॉर्म के रूप में सोना बरामद किया गया. यात्री के हवाले से कुल 355.80 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. जिसका बाजार मूल्य 18.53 लाख रुपए आंका गया है. वहीं, कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त किया है. यात्री से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details