राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सख्ती .. 48 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और 10 लाख का सोना बरामद - कस्टम विभाग

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बुधवार को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है. कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 48 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और 10 लाख का सोना बरामद किया है.

कस्टम विभाग की कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2019, 9:56 PM IST

जयपुर. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मुद्रा पकड़ी है. विभाग ने दो तस्करों से 48 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की है. तस्कर विदेशी मुद्रा को अवैध तरीके से बैंकॉक ले जा रहे थे.


तस्करों को जयपुर एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने दबोच लिया. कस्टम विभाग ने दोनों तस्करों को थाई स्माइल की फ्लाइट डब्ल्यू ई 344 से दबोचा है. दोनों तस्कर सूटकेस में 48 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भरकर बैंकॉक जा रहे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दोनों यात्रियों का सामान चेक किया तो सूटकेस में विदेशी मुद्रा पाई गई.

कस्टम विभाग की कार्रवाई

इस दौरान कस्टम विभाग की कार्रवाई को देख कर यात्री घबरा गए और संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए. कस्टम विभाग ने आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दी है. कस्टम विभाग के उपायुक्त कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फ़िलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटे हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार को एक ओर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना भी पकड़ा है. दुबई जयपुर फ्लाइट से आए यात्री से करीब 350 ग्राम सोना बरामद हुआ है. यात्री ट्रॉली बैग के हैंडल में छुपा कर सोना ला रहा था, लेकिन कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर ही यात्री को दबोच लिया.

एयरपोर्ट पर सोने के साथ पकड़ा गया यात्री अहमदाबाद निवासी इस्माइल है. यात्री से बरामद हुए सोने की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details