चौमूं (जयपुर). चौमूं में गुरुवार शाम कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने दिवाली के त्योहार को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक नगर पालिका के सभागार में याजोजित की गई. जिसमें एसडीएम हिम्मत सिंह सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में विधायक रामलाल शर्मा और नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत को दूर रखा गया. जिसके बाद बैठक को लेकर भाजपा के वर्तमान विधायक रामलाल शर्मा ने सवाल खड़े किए है.
बैठक को लेकर विधायक ने इस बैठक को लेकर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता है कि पूर्व विधायक किस अधिकार से बैठक ले रहे हैं. इस बैठक के नाम पर पूर्व विधायक अधिकारी और कर्मचारियों को सत्ता का डर दिखा रहे हैं.