राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तबादला होने पर 10 दिन के भीतर खाली करें सरकारी आवास, नहीं तो होगी कार्रवाई : मुख्य सचिव - government houses

सरकारी आवास खाली नहीं करने वाले कर्मचारियों पर अब अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. इसे लेकर सीएस डीबी गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार तबादला होने के 10 दिन के भीतर कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने होंगे.

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता

By

Published : Jul 11, 2019, 7:04 PM IST

जयपुर. तबादला होने के बावजूद सरकारी आवास खाली नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने ऐसे राजकीय कर्मचारियों को आदेश दिया है कि तबादला होने के 10 दिन के भीतर वे आवास खाली करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता

दरअसल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को एक परिपत्र जारी करते हुए सभी राजकीय कर्मियों को आदेश जारी किया है कि किसी भी कर्मचारी का तबादला हो गया तो वह सरकारी आवाज को खाली करेगा. डीबी गुप्ता द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि तबादला होने होने पर 10 दिन के भीतर आवंटन अधिकारी को सूचित करें. बता दें कि लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि सरकारी कर्मचारियों का तबादला होने के बाद भी वह सरकारी आवास को खाली नहीं करते हैं. ऐसे में दूसरे कर्मचारी को वह आवास नहीं मिल पाता है.

वहीं, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुख्य सचिव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक परिपत्र जारी किया है. जिसके तहत कहा गया है कि तबादला होने पर सभी राजकीय कर्मचारियों को सरकारी आवास को खाली करना होगा. अगर वह तबादला होने के बाद भी राज्यकीय आवास को खाली नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की तरफ से जारी इस आदेश के बाद अब उन कर्मचारियों पर नकेल कसी जाएगी जो लंबे समय से तबादला होने के बाद भी सरकारी आवास पर जमे हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार के मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के बाद यह कर्मचारी कितने दिन में आवास खाली करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details