जयपुर. तबादला होने के बावजूद सरकारी आवास खाली नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने ऐसे राजकीय कर्मचारियों को आदेश दिया है कि तबादला होने के 10 दिन के भीतर वे आवास खाली करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को एक परिपत्र जारी करते हुए सभी राजकीय कर्मियों को आदेश जारी किया है कि किसी भी कर्मचारी का तबादला हो गया तो वह सरकारी आवाज को खाली करेगा. डीबी गुप्ता द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि तबादला होने होने पर 10 दिन के भीतर आवंटन अधिकारी को सूचित करें. बता दें कि लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि सरकारी कर्मचारियों का तबादला होने के बाद भी वह सरकारी आवास को खाली नहीं करते हैं. ऐसे में दूसरे कर्मचारी को वह आवास नहीं मिल पाता है.