जयपुर. भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. जिसके तहत मंगलवार को राजधानी के आमेर में लालवास गांव स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने संविधान दिवस मनाया.
CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया संविधान दिवस इस अवसर पर बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना के बारे में सामूहिक शपथ ली. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह ने बटालियन के जवानों और अधिकारियों को संविधान दिवस के बारे में विस्तार से बताया.
पढ़ें:स्पेशल रिपोर्टः भारतीय संविधान में राजस्थान के हस्तशिल्प कलाकार की कारीगरी
उन्होंने संविधान की मूल भावनाओं और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही देश की एकता और अखंडता के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बलवीर सिंह सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. इसके साथ ही मंगलवार को संविधान की 70 वीं सालगिरह मनाई गई.