जयपुर.राजधानी के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोग आए और रामनिवास बाग के आसपास के कई इलाकों में यातायात भी बंद करना पड़ा. इधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करना पड़ा. समारोह में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए. हालांकि, समारोह स्थल पर उमड़ी भीड़ के कारण एकबारगी धक्का मुक्की की स्थिति बन गई और पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आने से पहले बड़ी संख्या में लोग वीआईपी पासधारी अतिथियों के बैठने के लिए बनाए गए पांडाल में घुसने की कोशिश करने लगे. इससे एकबारगी वहां धक्का मुक्की के हालात बन गए. लोग बैरिकेड्स कूदकर भीतर घुसने का प्रयास करने लगे. इस पर डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव, मानसरोवर एसीपी अभिषेक शिवहरे व अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू करने का प्रयास किया.