जयपुर. राज्य स्तरीय ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की शुरुआत गुरुवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुई. इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भी शिरकत की. फसली ऋण की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की इस दौरान समारोह में आए किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई. उन्होंने कहा कि फसली ऋण मिलने से खाद, बीज, यूरिया और खेती करने के अन्य सामान आसानी से मिल सकेगा.
दूदू पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्रीराम सारण ने बताया कि उनका फसली ऋण लेने वाले किसानों में नाम है और आज सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया था इसलिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि फसली ऋण मिलने से किसानों को खाद, बीज, यूरिया, खेती करने सामान आसानी से ले सकेंगे और अपनी खेती कर सकेंगे. श्रीराम सारण ने कहा कि ऋण मिलने से किसान खुश है कि सरकार हमारे जैसे गरीब किसानों के लिए सोच रही है. यदि सरकार हमारे जैसे किसानों के लिए इसी तरह से सोचती रहेगी तो किसान कभी भी सरकार से दूर नहीं होंगे.