राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फसली ऋण वितरण समारोह में आए किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी, कहा - ऑनलाइन पंजीयन से नहीं होगी धांधली

जयपुर में राज्य स्तरीय ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की शुरुआत गुरुवार से हो गई. इस दौरान समारोह में आए किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई. फसली ऋण मिलने से किसानों को खाद, बीज, यूरिया, खेती करने सामान आसानी से मिल सकेगा.

फसली ऋण वितरण की हुई शुरुआत

By

Published : Jul 11, 2019, 7:08 PM IST

जयपुर. राज्य स्तरीय ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की शुरुआत गुरुवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुई. इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भी शिरकत की. फसली ऋण की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की इस दौरान समारोह में आए किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई. उन्होंने कहा कि फसली ऋण मिलने से खाद, बीज, यूरिया और खेती करने के अन्य सामान आसानी से मिल सकेगा.

फसली ऋण वितरण की हुई शुरुआत

दूदू पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्रीराम सारण ने बताया कि उनका फसली ऋण लेने वाले किसानों में नाम है और आज सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया था इसलिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि फसली ऋण मिलने से किसानों को खाद, बीज, यूरिया, खेती करने सामान आसानी से ले सकेंगे और अपनी खेती कर सकेंगे. श्रीराम सारण ने कहा कि ऋण मिलने से किसान खुश है कि सरकार हमारे जैसे गरीब किसानों के लिए सोच रही है. यदि सरकार हमारे जैसे किसानों के लिए इसी तरह से सोचती रहेगी तो किसान कभी भी सरकार से दूर नहीं होंगे.

इनलोदा सहकारी समिति के सदस्य लालचंद ने बताया इस बार ऑनलाइन पंजीयन से किसानों को फसली ऋण मिल रहा है, इससे धांधली नहीं होंगी और किसानों को अब उनके हक का पैसा सीधे अकाउंट में मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने आधार से लिंक करके बायोमेट्रिक तरीके से व्यवस्था की है. इससे किसानों को फायदा ही होगा.

दूदू तहसील से आए किसान नंदलाल ने भी कहा कि ऑनलाइन पंजीयन से किसान खुश है और इससे किसानों को फायदा होगा. किसान फसली ऋण से पैसे लेकर खेती-बाड़ी का सामान आसानी से खरीद सकता है.

हरमाड़ा से आये दो किसानों ने कहा कि ऑनलाइन पंजीयन से ऋण देना बहुत अच्छा काम हो रहा है. इससे धांधली नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनका पहले भी दो बार कर्जा माफ हो चुका है. एक बार पूर्व मुख्यमंत्री और वसुंधरा राजे और दूसरी बार गहलोत सरकार के समय पर हुआ है. अब हम तीसरी बार ऋण लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details