रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार रात जमकर बारिश हुई. इस बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश से खेतों में कटी हुई फसलें खराब हो गई है.
तहसील रिकार्ड के अनुसार रात भर में 15 एमएम बारिश हुई है. बारिश से मूंग, मोठ की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है. फसल खराबे से किसान कहीं का नहीं रहा. बीती रात करीब 9 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज गर्जनाओं के साथ कभी तेज तो कभी धीरे बारिश होती रही. जिससे खेतों में पड़ी कटी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इन दिनों खरीफ फसल की कटाई चल रही है.