जयपुर . राजधानी में आए दिन होने वाली मोबाइल स्नेचिंग और नगदी छीनने की वारदातों को लेकर जयपुर ईस्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर की आदर्शनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों के नाम शाहरुख, कौशर व सौहेल है. वहीं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बीते दिनों युवक से मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में भी पुलिस ने 3 और बदमाशों को दबोचा है.
जयपुर : मोबाइल स्नेचिंग गैंगे का खुलासा...आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - rajasthan
जयपुर में मोबाइल स्नेचिंग और नगदी छीनने की वारदातों को लेकर जयपुर ईस्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इन वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंगे के आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मोबाइल स्नेचिंग गैंगे का खुलासा.
जिनके कब्जे से पुलिस ने दर्जनभर मोबाइल जब्त किए है. साथ ही नकदी और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस की माने तो यह गिरोह राह चलते लोगों या सुनसान जगह पर सो रहे.लोगों को निशाना बनाता और उनकी जेब में रखी नकदी और मोबाइल फोन लेकर पार हो जाता. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें और वारदातों का खुलासा हो सकता है.