जयपुर.राजस्थान पुलिस की अपराध को जड़ से खत्म करने की दिशा में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसके लिए खास तौर पर ’ऑपरेशन वज्र प्रहार’ चलाया जा रहा है. इसमें संगठित माफियाओं, हार्डकोर बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्स पर कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. कई बार तो एक ही जगह पर इतने बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है कि थानों में जगह भी कम पड़ जाती है. इसका असर यह हुआ है कि प्रदेशभर में अपराध के मामलों में 9 फीसदी की कमी आई है. लेकिन इस दौरान आर्म्स एक्ट, अवैध शराब और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आंकड़ों पर गौर करे तो ’ऑपरेशन वज्र प्रहार’ के कारण प्रदेश में आपराधिक मामलों में 9 फीसदी तक की गिरावट आई है. लेकिन इसी अवधि में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अवैध शराब से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च में आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. जबकि एनडीपीएस एक्ट के मामलों में 90 फीसदी और अवैध शराब से जुड़े मामलों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पढ़ेंःराजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किए 20542 बदमाश, विदेश में बैठे रोहित गोदारा पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी
इस दौरान नशे, हथियार और शराब तस्करी से जुड़े बदमाशों को विशेष रूप से टारगेट कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ऐसे में जब कार्रवाई ज्यादा हुई तो नशे के तस्करों, अवैध शराब और अवैध हथियारों के मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं. इससे साफ है कि पिछले कई महीनों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अवैध शराब के खिलाफ जितनी कार्रवाई की गई है. उससे ज्यादा इस कार्रवाइयां इस अभियान के तहत ऐसे अपराधियों पर हुई हैं. बता दें कि इस अभियान के तहत पुलिस ने 20,542 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें 1,411 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी बदमाश हैं. जबकि 5,833 स्थाई वारंटी हैं.
इन मामलों में ज्यादा कार्रवाई हुई, इसलिए बढ़ गया आंकड़ाः एडीजी क्राइम दिनेश एमएन का कहना है कि अवैध हथियारों से जुड़े करीब 649 मामले दर्ज कर 677 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में 1062 कारतूस और 690 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. इसी तरह एनडीपीएस एक्ट में 342 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं और 375 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि अवैध शराब के 1088 मामले इस दौरान दर्ज हुए हैं. इससे जुड़े 1085 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध खनन से जुड़े मामलों में 649 प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. ऐसे में साफ है कि जब पुलिस ज्यादा कार्रवाई कर रही है तो आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अवैध शराब से जुड़े मामले भी ज्यादा दर्ज हो रहे हैं.