जयपुर.वाहन चोरी के मामलों में पकड़ा गया एक शातिर बदमाश एक महीने पहले जेल से बाहर आया और दोबारा वाहन चोरी करने लगा. जेल से बाहर आने के बाद एक महीने में उसने राजधानी जयपुर के पांच थाना इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. आखिरकार अब वह फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई पांच बाइक बरामद कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर निखिल सिंह उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ में एक महीने में हरमाडा, करधनी, सदर थाना, झोटवाड़ा और कालवाड़ थाना इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई पांच बाइक बरामद कर ली है.
पढ़ेंः Bike Theft Cases : जयपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार, 15 लाख की मोटरसाइकिल बरामद
निवारू रोड पर किराए पर रहता है आरोपीः डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी निखिल सिंह मूलतः झुंझुनूं जिले के आलमपुर गांव का रहने वाला है. वह जयपुर में निवारू रोड पर बालाजी धाम कॉलोनी में किराए पर रहता है. बाइक चोरी के एक मामले में वह जेल गया था और एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ में बाइक चोरी की कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है. बता दें कि लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरमाड़ा थानाधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दयाराम, रामप्रताप, रामसिंह, सुरेंद्र और घनश्याम की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.